असम-मेघालय घूमने के लिए बजट में करें प्लान, 7 दिन की होगी ट्रिप, आज ही बुक करें ये टूर पैकेज
Assam-Meghalaya Package: अगर आप सस्ते में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का असम-मेघालय टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
Assam- Meghalaya Tour Package: अगर आप मार्च में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो असम-मेघालय घूमने का प्लान कर सकते हैं. IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. तो चलिए जानते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
यहां जानें पैकेज डीटेल इस IRCTC पैकेज का नाम असम- मेघालय एयर टूर पैकेज है. ये टूर पैकेज मार्च के लिए है.https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA05 कहां से होगी पैकेज की शुरुआत? इस टूर पैकेज की शुरुआत कोचीन एयरपोर्ट से होगी. जहां आपको फ्लाइट से कोचीन की टूर के लिए ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 मार्च से होगी. इसके अलावा एक पैकेज 17 मार्च के लिए भी है. इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका इस पैकेज में आपको गुवाहाटी, शिलॉन्ग, काजीरंगा घूमने का मौका मिलेगा. असम- राज्य की राजधानी गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी और शिलांग पठार के बीच स्थित है, गुवाहाटी भरलु नदी की घाटी में फैला है जो ब्रह्मपुत्र की एक छोटी सहायक नदी है. गुवाहाटी के भीतर नीलाचल पहाड़ी पर देवी कामाख्या का प्राचीन शक्ति मंदिर स्थित है. शिलांग- मेघालय की राजधानी और हिल स्टेशन है, जिसे "बादलों का घर" भी कहा जाता है, जो भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है. यह पूर्वी खासी हिल्स जिले का मुख्यालय है और समुद्र तल से औसतन 4,908 फीट (1,496 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है, जिसका उच्चतम बिंदु शिलांग पीक 6,449 फीट (1,966 मीटर) है. काजीरंगा- भारत के असम राज्य के गोलाघाट और नगांव जिलों में एक राष्ट्रीय उद्यान है. एक विश्व धरोहर स्थल, यह पार्क दुनिया के दो-तिहाई विशाल एक सींग वाले गैंडों को आश्रय देता है. यह पार्क हाथियों, जंगली जल भैंसों और दलदली हिरणों की बड़ी प्रजनन आबादी का घर है. IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं. Call/SMS/WhatsApp: 8287932117, 8287932092 इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं. Ernakulam @ 0484-2382991 यहां जानें पैकेज किराया इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 71,650 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 54,250 लगेगा. ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 51,250 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 44,600 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 39,350 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 32,750 रुपये किराया लगेगा. इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA05