• होम
  • तस्वीरें
  • Visa Free Countries for Indians: नए साल की छुट्टियां यहां मनाइए, ये 5 देश एकदम नहीं मांगेंगे वीज़ा

Visa Free Countries for Indians: नए साल की छुट्टियां यहां मनाइए, ये 5 देश एकदम नहीं मांगेंगे वीज़ा

Visa Free Countries for Indian Passport: ऐसे कई देश हैं जो भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे लोगों से वीज़ा की मांग नहीं करते. हमने ऐसे पांच देश चुने हैं, जो बहुत ही खूबसूरत हैं और अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए जाने जाते हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
Updated on: December 14, 2022, 07.47 PM IST
1/5

Bhutan

हमारा पड़ोसी देश भूटान कुछ खूबसूरत देशों में से एक है. यहां की यात्रा आपके लिए यादगार साबित हो सकती है, वो भी अच्छी वजहों से. भूटान भारत के करीबी देशों में से एक है. इसे दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में गिना जाता है. सबसे खास बात है कि यह देश एक वक्त में कुछ लिमिटेड संख्या में टूरिस्ट्स को एंट्री देता है. यहां पर्यावरण का खास खयाल रखा जाता है. यहां एक्सप्लोर करने के लिए वाइल्डलाइफ, अलग-अलग तरह के लैंडस्केप, बौद्ध संस्कृति सहित काफी कुछ है. अक्टूबर से दिसंबर तक सही समय है यहां ट्रैवल करने का. (Image: Pixabay)

2/5

Nepal

एक और पड़ोसी देश नेपाल भी आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. दोनों देशों के बीच बिना किसी रोक-टोक के यात्रा को अनुमति मिली हुई है. माउंट एवरेस्ट को देखते हुए नेपाल में इसका बड़ा टूरिज्म है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स यहां जुटते हैं. यहां इसके अलावा भी देखने को बहुत कुछ है. खासकर, ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यहां बहुतकुछ मिलेगा. आपको अपने पास पासपोर्ट रखना होगा. इसके अलावा, आप वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या काठमांडू में भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई कोई आईडी कार्ड भी लेकर ट्रैवल कर सकते हैं. (Image: Pixabay)

3/5

Saint Kitts and Nevis

कैरिबियाई तलहटी में बसा यह छोटा सा आईलैंड है. यह स्वायत्त देश है, यहां की जनसंख्या भी बहुत ज्यादा नहीं है. यहां सी टूरिज्म का सबसे ज्यादा स्कोप है. टूरिज्म इसकी अर्थव्यवस्था का बड़ा सोर्स है. यहां आप रेनफॉरेस्ट घूमने भी जा सकते हैं. यह देश अपने म्यूजिक फेस्टिवल के लिए भी काफी फेमस है. यहां नागरिकता देने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. भारतीयों को यहां जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती, हालांकि, अगर आपका स्टे 30 दिनों से ज्यादा के लिए हो गया है, तब आपको कॉन्सुलेट में वीज़ा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. (Image: https://www.stkittstourism.kn/)

4/5

Jamaica

यह एक और कैरेबियन आईलैंड देश है. लेकिन यहां घूमने के लिए नवंबर और दिसंबर बेस्ट टाइम है. भारतीयों को यहां भी स्टे के पहले 30 दिनों तक वीज़ा की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. आपको यहां समुद्र, कोरल रीफ, नदियां, गुफा जैसे अट्रैक्शन के साथ-साथ जमैका की अपनी अलग विशिष्टता रखने वाले जंगली जीव-जंतु और पक्षी दिख जाएंगे. ट्रॉपिकल वैकेशन चाहिए तो यहां जा सकते हैं. (Image: Pixabay)

5/5

Macau

मकाऊ को पूर्व का लास वेगस कहा जाता है. यह एशियाई देश है, जो चीन के सॉवरेन क्षेत्र में आता है, लेकिन भारतीय यहां बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के ट्रैवल कर सकते हैं. आपको यहां एक लिमिट के बाद वीज़ा के लिए अप्लाई करना होगा. यहां लग्ज़री टूरिज्म ज्यादा फेमस है. अगर लग्ज़रियस होटल और कसीनो का मजा लेना है तो यहां जाइए. (Image: Pixabay)