Best Place for New Year celebration 2024: नए साल के आगाज को लेकर दुनिया भर में खुशी का माहौल है. कई लोग अपने परिवार और दोस्तों  के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कहीं बाहर घूमने का प्लान करते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग सर्दी का मौसम होने की वजह से पहाड़ो पर घूमने का प्लान करते हैं. लेकिन अगर आप कहीं बाहर नहीं जा पाएं हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए आपके बताते हैं दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट जगह. कई जगहों पर कर सकते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में कई ऐसी जगह है. जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं. दिल्ली में कई खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हैं. यहां आप पार्क,  क्लब, लाउंज, बार, रेस्टोरेंट और होटल जाकर नया साल मना सकते हैं. यहां काफी धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया जाता है. लोधी गार्डन (Lodhi Garden): न्यू ईयर पर आप अपने परिवार और बच्चों के साथ दिल्ली के लोधी गार्डन में पिकनिक प्लान कर सकते हैं. लोधी गार्डन का एक दिलचस्प इतिहास है. इस गार्डन का काफी पुराना इतिहास रहा है.  इसे 15वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस गार्डन का नाम लोदी वंश के नाम पर रखा गया है. इस गार्डन में लोधी वंश के कई शासकों की कब्रों को दफनाया गया है. यहां कोई भी एंट्री फी नहीं है.  यहां आपको चारों तरफ हरे भरे पेड़-पौधे नजर आएंगे. इस गार्डन का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चारबाग है. एयरो सिटी (Aerocity):

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरोसिटी में कई बड़े क्लब और लाउंज हैं. यहां नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां न्यू ईयर पैकेज दो लोगों के लिए 12,000 से शुरू है.  यहां कई जाने-माने कलाकारों नए साल के मौके पर आते हैं. आप परिवार, दोस्तों और करीबी दोस्तों के साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं. कनॉट प्लेस (Connaught Place):  

दिल्ली वालों के लिए  कनॉट प्लेस  काफी पसंदीदा जगहों में से हैं. यहां के रेस्तरां, कैफे पार्टी करने के लिए बेस्ट है. यहां नए साल के मौके पर काफी रौनक होती है. यहां के रेस्टोरेंट में नए साल के मौके पर डीजे नाइट, स्पेशल डिनर और डांस पार्टी का आयोजन होता है. सुंदर नर्सरी( Sunder Nursery):

अगर आप अपने परिवार के साथ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो सुंदर नर्सरी आपके लिए बेस्ट है.  यहां आप घर से कुछ खाने को बना कर भी लेकर आ सकते हैं. यह पिकनिक के लिए बेस्ट जगह हैं. यहां आपको टिकट के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं चार घंटे कार पार्किंग के लिए आपको 100 रूपये खर्च करने होंगे. अगर आप रविवार या किसी स्पेशल छुट्टी के दिन जा रहे हैं तो आपको 200 रुपये खर्च करने होंगे और टू-व्हिलर के लिए चर घंटो के लिए 35 रुपये खर्च करने होंगे. ट्रैम्पोलिन पार्क (Trampoline Park) :

अगर आपको मस्ती करना पसंद है तो नए साल के मौके पर ट्रैम्पोलिन पार्क का प्लान कर सकते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा.  यहां का टिकट प्राइस 450 रुपये है. यह ट्रैम्पोलिन पार्क सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है. इंडिया गेट (India gate):

दिल्ली का इंडिया गेट पार्टी और पिकनिक दोनों के लिए फेमस है. यहां लोग किसी भी खास मौके पर जमा होते हैं. इसके साथ ही आपको काफी लोग बर्थ-डे सेलिब्रेशन करते दिख जाएंगे. नए साल के मौके पर लोग यहां सुबह से लेट नाइट तक मस्ती करते नजर आ जाएंगे.