Mount fuji Mountain: जापान का माउंट फूजी पर्वत जो कि जापान का सबसे ऊंचा पर्वत भी है. इस पर चढ़ने के लिए पर्वतारोहियों को अब नए नियम का पालन करना होगा. इस नए नियम के तहत फूजी पर्वत पर चढ़ने की इच्छा रखने वाले पर्वतारोहियों को अब एक स्लॉट बुक करना होगा और इसके लिए उन्हें फीस का भी पेमेंट करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्यों बनाये गए नए नियम ?

माउंट फूजी पर चढ़ने के लिए नए नियम इसलिए बनाये गए हैं क्योंकि इस पर्वत पर लगातार पर्वतारोहियों की संख्या में बढ़ोतरी  हो रही है. जिससे वहां गन्दगी फैल रही है. ये गन्दगी और पर्वतारोहियों की भीड़ सुरक्षा और संरक्षण सम्बन्धी चिंताओं का कारण बन रही है. 

यह नए नियम 3,776 मीटर (लगभग 12,300 फिट) ऊंचे पर्वत के यामानाशी किनारे पर यशोदा मार्ग से जाने वाले पर्वतारोहियों पर लागू होते हैं.

कितनी लगेगी फीस ?

यामानाशी प्रान्त ने जापान के विदेशी प्रेस केंद्र के माध्यम से एक बयान में बताया कि नए नियम के अनुसार केवल 4,000 पर्वतारोहियों को मार्ग में एंट्री करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए प्रति दिन 2,000 येन (लगभग 18 अमेरिकी डॉलर) का फीस लिया जाएगा. 3,000 स्लॉट्स ऑनलाइन बुक किए जाएंगे और बचे हुए 1,000 को चढ़ाई के दिन व्यक्तिगत रूप से बुक किया जा सकता है.

माउंट फूजी पर्वत पर एक जुलाई से 10 सितंबर तक पर्वतारोही चढ़ाई कर सकते हैं. पर्वतारोही माउंट फूजी क्लाइंबिंग वेबसाइट के माध्यम से अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं.