Monsoon Travel Tips: घूमने के लिहाज से मॉनसून का मौसम काफी सुहावना होता है. इस मौसम में बारिश के चलते जगह-जगह पानी, फिसलन भरे रास्‍ते, कीड़े-मकौड़ों का डर, साथ ही बीमारियों का रिस्‍क काफी बढ़ जाता है. ऐसे में घूमने की प्‍लानिंग सोच-समझकर ही करनी चाहिए. अगर आपने भी ऐसा कुछ सोचा हुआ है तो घर से निकलने से पहले कुछ बातों का विशेष तौर खयाल रखें.

घर से निकलने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

  • ट्रैवल के लिए घर से निकलने से पहले उस जगह के मौसम की जानकारी ले लें, जहां के लिए आपने घूमने का प्‍लान किया है. इंटरनेट पर आपको आने वाले दिनों के लिए मौसम के हाल के बारे में भी पता चल जाएगा.
  • ऐसी जगह जहां नदी, समंदर वगैरह हैं, वहां इस मौसम में जाने से बचें. इधर जाने के लिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
  • बारिश के मौसम में छाता, रेनकोट, बारिश के हिसाब से फुटवियर वगैरह साथ लेकर जाएं.
  • जरूरी दवाएं जैसे पेट दर्द, इन्‍फेक्‍शन, बुखार, जुकाम आदि की दवाएं साथ लेकर जाएं. मॉनसून में इस तरह की समस्‍याएं होना आम है.
  • आज के समय में बेशक ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन हो जाते हैं, लेकिन जरूरत के लिए थोड़ा कैश अपने पास जरूर रखें.
  • इस मौसम में अगर आप अपनी गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले फ्यूल, ब्रेक, टायर और वाइपर की जांच करना न भूलें.

इन गलतियों से बचें

  • बारिश में भींगने के बाद गीले कपड़े बहुत देर तक न पहनें.
  • इस मौसम में कैंपिंग वगैरह का प्‍लान न बनाएं.
  • नदी, झील, तालाब वगैरह के पास जाने से बचें.
  • फॉरेस्‍ट एरिया में जानें से बचें, वहां सांप आदि खतरनाक कीड़े-मकौड़े निकलने का रिस्‍क होता है.
  • तेज बारिश होने पर कार या कोई अन्‍य वाहन ड्राइव करने से बचें.