Make My Trip: ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप ने 'बुक विथ जीरो पेमेंट' फीचर लॉन्च किया है. भारत में होटल बुक करने के तरीके में एक व्यवहारिक बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद आप बिना किसी पेमेंट के किसी भी होटल या होमस्टे में रूम बुक कर पाएंगे. इस नए फीचर के आने के बाद यात्रियों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा. इसके साथ-साथ उनके पास होटल चेंज करने का फ्लेक्सिबल ऑप्शन भी होगा. बिना किसी प्लान के भी बुक कर सकते हैं होटल इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद आप बिना किसी प्लान के भी होटल बुक कर सकते हैं. इससे पहले यह होता था कि अगर आपको कहीं जाना है तो आप एक फिक्स डेट की होटल बुक करते हैं. लेकिन इसका यह फायदा होगा कि आप कभी भी होटल बुक कर सकते हैं और कैंसिल करने पर भी आपका कोई चार्ज नहीं कटेगा. इससे कई तरह की परेशानियां खत्म हो जाएगी. अब हर परेशानी का होगा समाधान मेकमायट्रिप के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक लोगानी ने इस नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि बुक विथ जीरो पेमेंट के लॉन्च के साथ होटल बुकिंग से जुड़ी हुई हर चिंता को कम किया जाए. भारत में होटल्स के लिए औसत एडवांस पर्चेज विंडो सिर्फ पांच दिनों की है, जो वैश्विक औसत से काफी कम है. इसका मतलब है कि भारतीय पसंद और मूल्‍य लाभ के संबंध में शुरुआती बुकिंग के लाभों का अधिकतम फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. हमारा मानना है कि नया लॉन्च किया गया फीचर संभावित रूप से भारतीय यात्रियों के व्यवहार में बदलाव लाने में मदद कर सकता है. अगले 2-3 महीनों में होटल बुकिंग में वृद्धि के वास्तविक आंकड़े सामने आने के साथ, नए फीचर को शुरुआती तौर पर मिलने वाली प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है. इस फीचर के लॉन्च होने के बहुत कम समय में ही मेकमायट्रिप पर होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग आयी है.