सितंबर का आखिरी सप्‍ताह चल रहा है. इसके बाद अक्‍टूबर 2024 शुरू हो जाएगा. अक्‍टूबर से नवंबर के बीच कई त्‍योहार हैं. इस बीच आपको लॉन्‍ग वीकेंड भी मिलेंगे. ऐसे में अगर आपको इन लॉन्‍ग वीकेंड में कहीं जाने की प्‍लानिंग करना है तो अभी से कर सकते हैं. आपके पास अभी काफी समय है. यहां जानिए ऐसी जगहों के बारे में जहां घूमने के लिहाज से अक्‍टूबर-नवंबर का महीना काफी मुफीद है और आपको यहां घूमने के लिए बहुत पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. अगर आपकी जेब में 10 से 15 हजार रुपए हैं तो आराम से आप यहां घूम सकते हैं.

कब-कब हैं लॉन्‍ग वीकेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में 11 तारीख को शुक्रवार है और इस दिन तमाम जगहों पर दुर्गाष्टमी की छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार और रविवार है यानी आपके पास लॉन्‍ग वीकेंड है. इसके बाद दीपावली पर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो जाएगी. 31 अक्‍टूबर को गुरुवार है. आपको दीपावली मनाने के लिए चार दिन मिलेंगे. इसके बाद 15 नवंबर (शुकवार) को गुरुनानक जयंती के मौके पर भी आपके पास तीन दिनों का लॉन्‍ग वीकेंड है. ऐसे में आप आसानी से कहीं भी घूमने की प्‍लानिंग कर सकते हैं.

इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्‍लान

ओरछा

ओरछा का नाम आपने सुना होगा. ये जगह झांसी के करीब है. ओरछा मध्य प्रदेश की काफी शांत और खूबसूरत जगह है. छोटी जगह होने के बावजूद ये लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां भगवान राम को राजा राम कहा जाता है. राजा राम का बहुत बड़ा मंदिर भी है, जिसमें दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस जगह को लोग राजाराम सरकार की नगरी के नाम से भी पुकारते हैं. यहां घूमने के लिए एक से दो दिन काफी हैं. ओरछा में घूमने के लिए राजा महल, जहांगीर महल, शीश महल, चतुर्भुज मंदिर, रामराजा मंदिर, लक्ष्मी पैलेस और बेतवा नदी के किनारे बने कंचना घाट को देख सकते हैं.

मांडू

इंदौर से करीब 90 किमी दूर मांडू है. अगर आपको ऐतिहासिक स्‍थलों को देखने का शौक है तो आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां कई ऐतिहासिक स्मारक मौजूद हैं, जिनके पीछे की कहानी भी काफी रोमांचक है. इस जगह को घूमने में बहुत ज्‍यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा. मांडू में आप हिंडोला महल, जहाज महल, होशांग शाह का मकबरा, जामा मस्जिद, बाज बहादुर का पैलेस, चंपा बावली और अशरफी महल वगैरह घूम सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इंदौर में ठहरने का प्रबंध करते हैं, तो वहां से उज्‍जैन महाकाल के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. 

जबलपुर

मध्‍यप्रदेश में जबलपुर का नाम भी आपने सुना होगा. जबलपुर अपने खूबसूरत नजारों, प्राचीन इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां की नदियां, ऐतिहासिक जगह और प्राकृतिक झरने प्रकृति प्रेमियों को बेहद आकर्षित करते हैं. आप जबलपुर जाकर धुआंधार, भेड़ाघाट, मदनमहल किला, डुमना नेचर रिजर्व पार्क और बैलेंसिंग रॉक देख सकते हैं.

खजुराहो

खजुराहो मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में स्थित है, जो अपने प्राचीन मंदिरों के लिए भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश में मशहूर है. इस जगह के बारे में आपने किताबों में भी पढ़ा होगा और अभी हाल ही में आई फिल्‍म ओएमजी-2 में भी इसका जिक्र किया गया है. खजुराहो में आप पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी समूह मंदिरों को एक साथ देख सकते हैं. यहां एक ऐसा तालाब है जहां से डूबते सूरज का शानदार नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावा भी तमाम घूमने लायक जगह हैं.