Kainchi Dhaam Mela, Traffic Route Plan: देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. देश विदेश से नीम करोली बाबा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस मेले को देखने के लिए आ रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14 और 15 जून के दिन विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है. ऐसे में आप मेले का हिस्सा बनने के लिए घर से निकल रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान को जरूर ध्यान से देख लें. यही नहीं, गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.    

Kainchi Dhaam Mela, Traffic Route: ये गाड़ियां होंगी प्रतिबंधित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जून की सुबह चार बजे से ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा. नैनीताल के एसएसपी पंकट भट्ट के मुताबिक हल्द्वानी से भवाली कैंची धाम की ओर आने-जाने वाले भारी प्रतिबंधित रहेंगी. हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाली प्राइवेट और कॉमर्शियल वाहन 14 जून को दिन में दो बजा से खुटानी मोड़-पदमपुरी-पोखरड़-कश्यालेख-शीतला-मोनी ल्वेशाल वह क्वारब होते हुए जाएंगे. नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री व निजी वाहन भवाली-रामगढ़ तिराहे होते हुए मल्ला रामगढ़ नथुवाखान, क्वारब से जाएंगे.

Kainchi Dhaam Mela, Traffic Route: यहां पर रहेगा वनवे

काठगोदाम से भवाली (नैनी बैंड) मार्ग वन वे रहेगा. इस मार्ग में गाड़िया भवाली (नैनी बैंड) तक जाएंगी. वापसी के लिए गाड़ियां मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर एक को जाएंगे. वहीं, अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री व प्राइवेट गाड़ियां 14 जून को दोपहर दो बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर जाएंगे. रानीखेत से आने वाले यात्री वाहन क्वारब से ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल की ओर जाएंगे. 

Kainchi Dhaam Mela, Traffic Route: यहां से शुरू होगी शटल सेवा

भीमताल से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास पर पार्क किए जाएंगे. नैनी बैंड से भक्तों को शटल से कैंची धाम के लिए भेजा जाएगा. नैनीताल से कैंचीधाम आने वाले चारपहिया वाहन सेनिटोरियम- रातीघाट रोड पर पार्क होंगे. यहां से यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से कैंची धाम के लिए शटल सेवा होगी. खैरना से कैंचीधाम आने वाले वाहन खैरना पैट्रोल पंप के आगे गाड़ियां पार्क करेंगे. यहां से शटल सेवा पनीराम ढाबे तक चलेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भीमताल-नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले टू व्हीलर भवाली में रामलीला ग्राउंड और पेट्रोल पंप के पास पार्क होंगे. यहां पर से भक्तों को शटल सेवा के जरिए कैंची मेले में ले जाया जाएगा. भवाली क्षेत्र में आने वाली शटल गाड़ियां वन बैरियर तक जाएंगी. यहां पर से श्रद्धालु पैदल कैंची धाम मंदिर जाएंगे.