Kainchi Dham Mela: कैंची धाम मेले में क्या होता है खास, क्यों प्रसाद में दिया जाता है माल पुआ, जानिए हर एक बात
Kainchi Dhaam Mela Facts: नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम मंदिर के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. विशाल भंडारे के साथ-साथ मेले में बतौर प्रसाद मालपुआ दिया जाता है.
Kainchi Dhaam Mela Facts: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जा रहा है. इस मौके पर लाखों भक्तों का हुजूम कैंची धाम में उमड़ा हुआ है. कैंची धाम के स्थापना दिवस के मेले का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. विशाल भंडारे लगने के साथ-साथ मेले में बतौर प्रसाद मालपुआ भी दिया जाता है. इसे बनाने के लिए कारिगरों की टीम मथुरा से आती है, जो तीन दिनों तक प्रसाद बनाती हैं.
Kainchi Dhaam Mela Facts: बाबा को लगाया गया मालपुए का भोग
बाबा नीम करौली ने अपने दोस्त पूर्णानंद के साथ मिलकर 15 जून 1964 में कैंची धाम आश्रम की स्थापना की थी. 15 जून के भव्य मेले की शुरुआत में सुबह पांच बजे शंख, घंटा, ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर में बाबा को मालपुए का भोग लगाया गया. इसके बाद कैंची मंदिर के द्वार खोलने के साथ ही श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटा जाता है. मंदिर समिति की तरफ से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया है. वहीं, भक्तों के लिए शटल सेवा का भी इंतजाम किया गया है.
Kainchi Dhaam Mela Facts: बाबा का पसंदीदा व्यंजन मालपुआ
मालपुआ नीम करौली बाबा का पसंदीदा व्यंजन था. ये मालपुआ शुद्ध देसी घी में बनाया जाता है. एक वक्त में ये प्रसाद केवल उन्हें ही मिलता था. पिछले कुछ साल में भक्तों को प्रसाद कागज के पैकेट में वितरित किया जाता है. मथुरा के सोंख गांव से आए 45 कारीगार कैंची धाम में सोमवार से शुद्ध देसी घी में मालपुआ बना रहे हैं. इसके अलावा मंदिरों को प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए 35 क्विंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगवाई गई है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Kainchi Dhaam Mela Facts: यहां से शुरू होगी शटल सेवा
भीमताल से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास पर पार्क किए जाएंगे. नैनी बैंड से भक्तों को शटल से कैंची धाम के लिए भेजा जाएगा. नैनीताल से कैंचीधाम आने वाले चारपहिया वाहन सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क होंगे. यहां से यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से कैंची धाम के लिए शटल सेवा होगी.खैरना से कैंचीधाम आने वाले वाहन खैरना पैट्रोल पंप के आगे गाड़ियां पार्क करेंगे. यहां से शटल सेवा पनीराम ढाबे तक चलेगी.
02:20 PM IST