IRCTC Tour Package: नए साल पर दोस्तों संग नेपाल घूमने का करें प्लान, सस्ते में बुक करें ये शानदार पैकेज, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. इस मौके पर आप अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा.
IRCTC Tour Package: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. इसके बाद हर जगह लोग सेलिब्रेशन के मुड में आपको दिखेंगे. इस मौके पर आप अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा. आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज के बारे में डीटेल.
इस लिंक से चेक करें डीटेल्सइस लिंक से डायरेक्ट बुक करें पैकेज
नेपाल क्यों है खास?
दुनिया भर में नेपाल अपने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट के लिए जाना जाता है. यह छोटा सा दक्षिण एशियाई देश दुनिया के सबसे ऊंचे बर्फीले पहाड़ों और जीवंत संस्कृतियों, धर्म, प्राचीन इतिहास और भाषाओं वाले जातीय समूहों का घर है. नेपाल उत्तर विशाल, बर्फ से ढके पहाड़ों से ढका हुआ है. हिमालय की कुल लंबाई का लगभग एक तिहाई और दुनिया की आठ सबसे ऊंची चोटियां नेपाल में स्थित हैं. भगवान बुद्ध का जन्म स्थान, पवित्र हिंदू स्थल, सुंदर मंदिर, स्तूप, मस्जिद और चर्च, कई यूनेस्को विरासत स्थल और सबसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं. ये है पैकेज डीटेल इस पैकेज का नाम Mystical Nepal Ex Bengaluru है. जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा बैंगलोर से शुरू होगी. कितने दिनों की होगी यात्रा यह यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी. काठमांडू में आपको होटल महावीर पैलेस और पोखरा में आपको टिका रिसोर्ट में रहने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं फ्लाइट की टाइमिंग यह फ्लाइट 27.01.2024 को शाम से बजे बेंगलुरु से चलेगी. जो रात 9 बजकर 15 मिनट पर नेपाल पहुंचेगी. नेपाल से वापसी में आपको 1 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट लेनी होगी जो आपको शाम 5 बजे बेंगलुरु वापस पहुंचा देगी. जानें कितना देना होगा किराया अगर आप सिंगल रहना चाहते हैं तो आपको Rs. 51,150/- रुपये खर्च आएंगे. वहीं दो लोगों के साथ रहने पर आपको Rs. 43,960/- खर्च आएगा. तीन लोग अगर एक साथ रहते हैं तो आपका खर्च 43,240/- रुपये आएगा. अगर आप अपने साथ किसी 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चे को लेकर जा रहे हैं और उसके लिए बेड चाहिए तो आपका खर्च 41,800 आएगा. वहीं 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चे का बिना बेड का खर्च 39,640 लगेगा. इसी ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 2 से 4 साल का बच्चा सफर कर रहा है तो 29,560 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ कोई 2 साल से भी कम उम्र का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए आपको टिकट लेने होंगे.