IRCTC Sikkim Silver Tour Package: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की गिनती देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में होती है. कंचनजंगा की बर्फीली चोटियां, झरने, झील जैसी प्राकृतिक सुदंरता से भरे इस राज्य को घूमने के लिए आईआरसीटीसी शानदार मौका दे रही है. IRCTC की तरफ से पांच रात और छह दिनों का सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज का ऐलान किया है. इसके जरिए आप 35 हजार रुपए से कम में गंगटोक, दार्जलिंग और कलिंपोंग घूम सकते हैं. 

पहले दिन जाएंगे दार्जलिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के सिक्किम सिलवर टूर पैकेज एक अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक हर दिन है. पैकेज  के तहत आप दो रात गंगटोक, दो रात दार्जिलिंग और एक रात कलिंपोंग में ठहरेंगे.  पहले दिन यदि आप ट्रेन से आ रहे हैं तो न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में आना होगा. वहीं, फ्लाइट से आ रहे हैं तो आपको बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना होगा. इसके बाद आपको दार्जलिंग ले जाया जाएगा. एक रात आप दार्जलिंग में रहेंगे. यहां पर लोकल मार्केट और माल रोड घूम सकते हैं. 

दार्जलिंग में घूमेंगे ये जगह

दूसरे दिन आपको सुबह चार टाइगर हिल सूर्योदय के लिए ले जाया जाएगा. यहां पर आप कंचनजंगा से सूर्योदय देख सकते हैं. वापसी में आप घूम मठ, बतासिया लूप आदि दिखाया जाएगा. नाश्ते के बाद हिमायलन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, पी.एन जूलॉजिकल पार्क, टेंजिंग रॉक, तिब्बती रिफ्यूजी हेल्प सेंटर और दार्जलिंग टी गार्डन घुमाया जाएगा. इसके बाद आपको कलिंपोंग ले जाया जाएगा. होटल में चेक इन करने के बाद आप गॉल्फ कोर्स, डॉ. ग्राहम होर्स, पाइन व्यू नर्सरी घूम सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सिक्किम में घूमेंगे ये जगह

अगले दिन आपको सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया जाएगा. गंगटोक में आप गणेश टॉक, हनुमान टॉक ताशी व्यू प्वाइंट, फ्लाइवर शो,एनके मठ आदि घुमाया जाएगा. वहीं, ट्रिप के आखिरी दिन आपको चंगू झील, बाबा हरभजन मंदिर घुमाया जाएगा. रात को आप वापस गंगटोक आएंगे. अगले दिन आपको न्यू जलपाईगुड़ी या बागडोगरा एयरपोर्ट छोड़ा जाएगा. टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो डबल ऑक्यूपेंसी में 43,810 रुपए प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 32500 रुपए प्रति व्यक्ति है.