IRCTC Nepal Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC नेपाल घूमने का मौका दे रही है. 12 फरवरी से पड़ोसी देश के लिए आईआरसीटीसी का पांच रातें और छह दिन का टूर पैकेज शुरू हो रहा है. इसमें यात्रियों को काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा. टूर पैकेज का पहला चरण 12 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक होगा. वहीं, दूसरा चरण 04 मार्च 2024 से 09 मार्च 2024 तक चलेगा. नेपाल टूर पैकेज में फ्लाइट्स के टिकट, होटल का किराया और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल हैं. 

IRCTC Nepal Tour Package: मुंबई से फ्लाइट पकड़ सकते हैं यात्री, इतनी है पैकेज की कीमत  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के नेपाल टूर पैकेज का नाम Mystical Nepal है. यात्रियों को नेपाल की फ्लाइट मुंबई से मिलेगी. BOM-KTM (6E 1916) फ्लाइट सुबह 11.15 बजे मुंबई से रवाना होगी और काठमांडू दोपहर 02.05 बजे पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट KTM-BOM (6E 1917) काठमांडू से दोपहर 03.05 बजे रवाना होगी और शाम 05.50 बजे मुंबई पहुंचेगी.  ट्रिपल ऑक्यूपेंसी (एडल्ट) पैकेज की कीमत 44,100 रुपए, डबल ऑक्यूपेंस पैकेज की कीमत 44,800 रुपए और सिंगल ऑक्यूपेंस पैकेज की कीमत 52,300 रुपए होगी. 

IRCTC Nepal Tour Package: काठमांडू और पोखरा में घूमेंगे ये जगह, जानिए टूर का पूरा शेड्यूल 

नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन दिन और दो दिन पोखरा में यात्री ठहरेंगे. पहले दिन यात्री मुंबई से काठमांडू पहुंचेंगे. दूसरे दिन काठमांडू में पषुपतिनाथ मंदिर, बुद्धनाथ स्तूप, पाटन, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर और स्वयंभूनाथ स्तूप घूमेंगे. तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद काठमांडू से पोखरा जाएंगे. पोखरा में मानकामाना मंदिर देखेंगे. चौथे दिन सुबह सुरंगकोट जाकर हिमालय से सूर्योदय देख सकते हैं. इसके बाद दोपहर को बिन्ध्यबासिनी मंदिर, डेविल फॉल और गुप्तेश्वर महादेव गुफा देखेंगे. 

पांचवें दिन ब्रेकफास्ट के बाद पोखरा से काठमांडू वापस लौटेंगे. काठमांडू को होटल में चेक इन करने के बाद यात्री लोकल काठमांडू घूम सकेंगे. छठे दिन ब्रेकफास्ट के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ा जाएगा, जहां से वह वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे.