अगर आप साउथ की जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है- EXPLORE OOTY (SEH051). इस मौके पर आईआरसीटीसी आपको ऊटी घूमने का मौका दे रहा है. ऊटी एक हिल स्‍टेशन है जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. 4 दिन 3 रात के इस पैकेज में आपको ऊटी की तमाम खूबसूरत जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का मौका मिलेगा. पैकेज मात्र 9640 रुपए से शुरू है. यहां देखिए पैकेज से जुड़े डीटेल्‍स-

पहले दिन इन जगहों पर घुमाया जाएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पैकेज में आपको ट्रेन या बस से नहीं, बल्कि एसी व्‍हीकल से घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा कोयम्बटूर से शुरू होगी. आपको कोयम्बटूर रेलवे स्‍टेशन या एयरपोर्ट से पिकअप मिल जाएगा. जो भी जगह आपको नजदीक लगे, आप उसे पिकअप के लिए चुन सकते हैं. यात्रा के पहले दिन ऊटी में चेक-इन करने के बाद आपको बोटेनिकल गार्डन और ऊटी लेक में घुमाया जाएगा.

दूसरे और तीसरे दिन

ट्रिप के दूसरे और तीसरे दिन में डोड्डाबेट्टा पीक, टी म्‍यूजियम, पाइकारा झरना, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान और कुन्‍नूर की साइट सीन देखने को मिलेंगे. चौथे दिन वापसी होगी. वापसी में कोयमबटूर में उसी जगह पर रेलवे स्‍टेशन या एयरपोर्ट आप जहां भी चाहें, वहां आपको ड्रॉप कर दिया जाएगा.

पैकेज में ये चीजें होंगी शामिल

पैकेज में ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल एसी शामिल होगा. इसके अलावा तीन रात का होटल का किराया शामिल होगा. साथ ही ब्रेकफास्‍ट शामिल होगा. इसके अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस, टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्‍स और सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण शामिल रहेगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.