IRCTC समय-समय पर देश-दुनिया की तमाम जगहों पर घूमने के तमाम मौके लेकर आता रहता है. इस बार मौका दक्षिण भारत की छह खूबसूरत जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का है. नवंबर और दिसंबर के महीने में अगर आप भी साउथ इंडिया की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज को देख सकते हैं. पैकेज का नाम है South India Divine Tour Package Ex Delhi. जानिए पैकेज से जुड़ी डीटेल्‍स.

इन छह जगहों पर घूमने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

South India Divine Tour Package में आपको तिरुपति, चेन्‍नई, त्रिवेंद्रम, कन्‍याकुमारी, रामेश्‍वरम और मदुरै में घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इन जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो नवंबर या दिसंबर के महीने में टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. नवंबर के महीने में ये पैकेज 16 नवंबर से शुरू होगा, वहीं दिसंबर में 8 दिसंबर से शुरू होगा.

ये है पूरा शेड्यूल

IRCTC के इस पैकेज में ट्रेन की बजाय फ्लाइट के कम्‍फर्ट क्‍लास में जर्नी करने का मौका मिलेगा. फ्लाइट निर्धारित तारीख पर सुबह 07:10 बजे चेन्‍नई के लिए उड़ान भरेगी. चेन्‍नई पहुंचने के बाद पैसेंजर्स को तिरुपति के लिए रवाना कर दिया जाएगा. तिरुपति में होटल में चेक-इन करने के बाद दोपहर में तिरुमाला दर्शन के लिए भेजा जाएगा. रात में होटल में ही पैसेंजर्स रुकेंगे.

अगले दिन ब्रेकफास्‍ट के बाद पद्मावती मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. वहां से वापस होटल आकर लंच करेंगे. लंच के बाद कालहस्‍ती मंदिर देखेंगे, इसके बाद चेन्‍नई के लिए निकलेंगे. चेन्‍नई में ही होटल में स्‍टे करेंगे. तीसरे दिन ब्रेकफास्‍ट के बाद चेन्‍नई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. वहां से फ्लाइट लेकर तिरुवनंतपुरम जाएंगे. होटल में चेक-इन करने के बाद दिनभर आराम करेंगे. शाम को सभी पैसेंजर्स को कोवलम बीच ले जाया जाएगा.

चौथे दिन सुबह पद्मनभास्‍वामी मंदिर घुमाया जाएगा. ब्रेकफास्‍ट के बाद होटल से चेकआउट करेंगे और कन्‍याकुमारी के लिए निकलेंगे. कन्‍याकुमारी में होटल में चेक-इन करेंगे. इसके बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल, कुमारी अम्‍मान टेंपल और सनसेट पॉइंट दिखाया जाएगा. इसके बाद होटल में लौटकर डिनर करेंगे और वहीं पर स्‍टे करेंगे.

पांचवें दिन सुबह ब्रेकफास्‍ट के बाद रामेश्‍वरम के लिए सभी पैसेंजर्स रवाना होंगे. रामेश्वरम पहुंचने पर दानुशकोडी बीच पर ले जाया जाएगा. इसके बाद होटल में चेक-इन, फिर डिनर और नाइट स्‍टे करेंगे.

छठवें दिन सुबह रामनाथस्‍वामी मंदिर घुमाया जाएगा. इसके बाद वापस होटल लौटकर ब्रेकफास्‍ट करेंगे, फिर मदुरै के लिए प्रस्‍थान करेंगे. रास्‍ते में डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम मेमोरियल घूमने का मौका मिलेगा. मदुरै पहुंचने के बाद होटल में चेक-इन करेंगे. शाम में आपके पास फ्री टाइम होगा. आप वहां की जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. इसके बाद रात का डिनर और होटल में रात्रि विश्राम किया जाएगा.

सातवें दिन सुबह-सुबह मीनाक्षी मंदिर दिखाया जाएगा. मंदिर से लौटकर होटल में ब्रेकफास्‍ट करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा. यहां से वापसी के लिए फ्लाइट मिलेगी. शाम को 05:35 बजे आप दिल्‍ली वापस आ जाएंगे.

पैकेज में ये चीजें होंगी शामिल

इस पैकेज के लिए आप जो भी कीमत देंगे, उसमें एयर टिकट, घुमाने के लिए एसी व्‍हीकल, थ्री स्‍टार एसी रूम, बालाजी स्‍पेशल एंट्री फीस, पद्मावती टेंपल दर्शन टिकट और कालहस्‍ती मंदिर दर्शन का टिकट शामिल होगा. इसके अलावा 6 ब्रेकफास्‍ट, 6 डिनर, जनरल इंश्‍योरेंस और गाइड वगैरह शामिल हैं. पैकेज की शुरुआत 51,140 रुपए से है. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.irctctourism.com/ पर क्लिक कर सकते हैं.