कड़कड़ाती ठंड से छुटाना चाहते हैं पीछा? IRCTC लेकर जा रहे अंडमान- जानें डीटेल्स
Irctc ट्रैवल लवर्स के लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज जिसका नाम 'Amazing Andaman है. जानिए पूरी डीटेल्स
Irctc एक बार फिर यात्रियों के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और अगर आप कड़कड़ाती ठंड से पीछा छुटाना चाहते हैं तो ये पैकेज आपके लिए है. 'Amazing Andaman' नाम का ये पैकेज ट्रैवल लवर्स को अंडमान के द्वीप समूह की सैर करवाएगा. पैकेज की शुरुआत 12 नवंबर 2023 से होगी और 1 जनवरी 2024 तक यात्री इसका फायदा उठा सकते हैं. यात्री पांच रात और छह दिनों के लिए अंडमान में होंगे. चलिए जान लेते हैं और क्या खास होगा आईआरसीटीसी के इस पैकेज में.
इस दिन शुरू होगा पैकेज
आईआरसीटीसी का 'Amazing Andaman'पैकेज पांच रात और छह दिनों के लिए यात्रियों को अंडमान की सैर कराएगा. पैकेज की शुरुआत 12 नवंबर 2023 से होगी और 1 जनवरी 2024 तक यात्रा इसका फायदा उठा सकते हैं. पैकेज की कीमत 72,000 रुपये से शुरू है.
यहां मिलेगा घूमने का मौका
ट्रैवल्स पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, नॉर्थ बे और रॉस द्वीप के पर्यटक स्थल पर घूम सकेंगे. बता दें कि लुभावनी सुंदर तटरेखा, हरे-भरे जंगल के अंदरूनी हिस्से, शानदार गोताखोरी की संभावनाओं और दूर-दराज के स्थान के साथ, अंडमान द्वीप समूह घूमने-फिरने या धूप से तपते समुद्र तटों पर आराम करने के लिए एक आदर्श स्थान है.
इन होटल्स में होगा स्टे
यात्रियों को 3 स्टार होटल में स्टे करवाया जाएगा जिसमें पोर्ट ब्लेयर टीएसजी ग्रैंड/एरीज़ ग्रैंड/सिमिलर, नील - टीएसजी ब्लू/रीफ वैली/सिमिलर और हैवलॉक द्वीप - टीएसजी ऑरा रिज़ॉर्ट/हेविज़/सिमिलर शामिल होंगे.
जान लें पैकेज टैरिफ(Comfort Class)
सिंगल ऑक्यूपेंसी-89,500 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी-72,600 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 70,990 रुपये, बच्चा (With Bed 5-11yr)-63,970 रुपये, बच्चा (Without Bed 5-11 yr)-60,470 रुपये और बच्चा (Without Bed 2-4 yr)-49,900 रुपये देने होंगे.
पैकेज में ये होगी शामिल
यात्रियों को इस शानदार पैकेज में दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर तक विस्तारा एयरलाइंस पर कन्फर्म फ्लाइट टिकट मिलेगी साथ ही 05 नाश्ता और 05 डिनर, ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अन्य कई चीजें दी जाएंगी.
यहां से करें बुकिंग
अगर आप इस पैकेज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का वेबसाइट https://t.co/3y0ptM0UgB से बुक कर सकता है.