एक्सप्लोर करना है पसंद! तो अभी बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, किफायती दामों में होगी साउथ इंडिया की सैर
आईआरसीटीसी नए साल के मौके पर साउथ इंडिया की सैर करवाने के लिए टूर पैकेज लेकर आया है.
न्यू इयर में अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहें है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) आपके लिए दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. दक्षिण भारत को एक्सप्लोर करने के लिए आपको केवल 38,000 रुपये में इस पैकेज को बुक करना होगा. 'South India Tour' पैकेज में 5 रात और 6 दिनों के लिए कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम की सैर करवाई जाएगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 जनवरी 2024 को होगी, अगर आप नए साल पर घूमने का प्लान कर रहें हैं तो जल्द ही इस पैकेज को बुक करा लें. चलिए जान लेते हैं और क्या कुछ खास है आईआरसीटीसी के इस पैकेज में.
पैकेज की ये है डेट
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का ये पैकेज 16 जनवरी 2024 से शुरू होगा. इस पैकेज में यात्रियों को 5 रात और 6 दिनों के लिए दक्षिण भारत की सैर कराई जाएगी. यात्रियों को दक्षिण भारत में कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम की सैर करवाई जाएगी.
ये है पैकेज कॉस्ट(Per person)
कम्फर्ट क्लास के लिए अडल्ट की सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 51100 रुपये, 39600 रुपये और 38000 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए (with bed और without bed)के लिए 33600 रुपये और 29300 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज में मिलेंगे ये लाभ
पैकेज में यात्रियों को सभी स्थानान्तरण एवं दर्शनीय स्थल एसी कोचों द्वारा कराया जाएगा, 3 स्टार में होगा स्टे साथ ही नाश्ता+रात का खाना पैकेज में ही होगा शामिल. सभी प्रवेश टिकट यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दिया जाएगा, इतना ही नहीं यात्रियों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.
इन जगहों पर कर सकेंगे सैर
मीनाक्षी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर दर्शन, धनुष कौड़ी और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल और गांधी मंडपम जाएं, सुचिन्द्रम मंदिर और पद्मनाभपुरम पैलेस, पद्मनाभस्वामी मंदिर, नेपियर संग्रहालय, कोवलम बीच देखें.