IRCTC Hotel Booking: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां से टिकट बुक करें तो आप आईआरसीटीसी के साइट से होटल रुम बुक कर सकते हैं. यहां आपको सस्ते में अच्छे डिल्स मिल जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है IRCTC से होटल बुक करने का तरीका. IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी IRCTC के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. IRCTC ने अपने ट्वीट में बताया कि आप सस्ते में भारत के किसी भी शहर में होटल बुक कर सकते हैं. यहां आपको काफी सस्ते में होटल मिल जाएगा. आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. यहां आप अपने हिसाब से थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटल बुक सकते हैं. होटल बुकिंग करने के लिए आपको इस लिंक -https://www.hotel.irctctourism.com/hotel पर जाना होगा.

www.hotal.irctctourism.com वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आपके पास आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग आईडी और पासवर्ड  होना चाहिए. IRCTC Hotel Booking:आसानी से चुन सकते हैं होटल

  • सबसे पहले IRCTC की साइट पर जाएं.
  • Hotel Booking ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने डेस्टिनेशन के अनुसार होटल चुनें.
  • आपको बहुत सारे होटल के ऑप्शन दिखेगा.
  • अपने बजट के अनुसार होटल चुनें.
  • इसके बाद डिस्काउंट ऑफर पर क्लिक करें.
  • अब अपनी पसंद के होटल को सेलेक्ट करें.
  • अब रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी लॉग इन आईडी से लॉग इन कर होटल बुक करें.
  • सभी डीटेल्स भरकर पेमेंट करें.
  • अब आपका होटल बुक हो जाएगा.