कम बजट में हिमाचल घूमने का करें प्लान, मार्च की ट्रिप के लिए बुक करें IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज
Himachal Tour Package: अगर आप सस्ते में पहाड़ो पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का SHIMLA-KULLU-MANALI WITH IRCTC पैकेज बुक कर सकते हैं. तो चलिए आपके बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
Himachal Tour Package: अगर आप सस्ते में हिमाचल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. IRCTC मार्च के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप 7 रात और 8 दिन आपको हिमाचल में घूमने का मौका मिलेगा. आपको बताते हैं पैकेज से जुड़ी डीटेल.
यहां जानें पैकेज डीटेल इस IRCTC पैकेज का नाम VISIT SHIMLA-KULLU-MANALI WITH IRCTC (SEA20) है. इस पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी. कोच्चि एयरपोर्ट से सुबह 9:10 मिनट पर फ्लाइट मिलेगी. इस ट्रिप की शुरुआत 1 मार्च 2024 को होगी. इस पैकेज के जरिए 29 सीट मिलेगी. कितने दिनों का होगा पैकेज इस पैकेज के जरिए आपको 7 रात और 8 दिन आपको हिमाचल घूमने का मौका मिलेगा. इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
ये है पैकेज डीटेल
इस ट्रिप की शुरुआत कोच्चि से होगी. अगर आप पैकेज बुक करते हैं तो आपको 1 मार्च को कोच्चि से हिमाचल से ले जाना चाहिए. जिसमें आपको शिमला, कुल्लू, मनाली में घूमने का मौका मिलेगा.https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA20 IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ये रहा नंबर 8287932098 8287932117 इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं. www.irctctourism.com यहां जानें पैकेज किराया
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 66060 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 52030 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 49680 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 44980 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 42360 रुपये लगेंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 32380 रुपये किराया लगेगा.