IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको गोवा, शिरडी- अजंता एलोरा घूमने का मौका मिलेगा. आप अपने परिवार के साथ 10 रात और 11 दिन घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि इस टूर पैकेज के जरिए गोवा, शिरडी और अजंता एलोरा घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस टूर पैकेज का नाम गोवा विद शिरडी अजंता एलोरा है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट 3AC और SL क्लास में सफर कर सकते हैं.

ये है सीट संख्या इस यात्रा के लिए 790 लोग बुकिंग करा सकते हैं. जिसमें स्लीपर के लिए 580 सीट और 3AC के लिए 210 सीटें हैं. 10 रात और 11 दिन का है टूर पैकेज IRCTC का यह गोवा, शिरडी और अजंता एलोरा टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है. जिसमें यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री होगी. जिसमें आप कोलकाता, बंदेल जंक्शन, बर्दवान,  दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग,  राज नंदगांव, गोंदिया और नागपुर से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग कर सकते हैं. कब से शुरू होगी यात्रा IRCTC का यह टूर पैकेज 13 अगस्त से शुरू होगा और  23 अगस्त को खत्म होगा. जानें कितना है किराया

  • IRCTC के इस टूर पैकेज में अलग-अलग कैटेगरी के लिए किराया अलग-अलग है. इकॉनोमी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 21,050 रुपये का किराया देना होगा.
  • वहीं, स्टैंडर्ड कैटेगरी में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 31,450 रुपये का किराया देना होगा.
  • अगर आप कंफर्ट क्लास में सफर करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 34,500 रुपये का किराया देना होगा.

कैसे बुक कर सकते हैं यह टूर पैकेज इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आपको कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचना होगा. IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों का रहना और खाना फ्री होगा. यात्रा के दौरान इन जगहों को किया जाएगा कवर अजंता की गुफाएं एलोरा की गुफाएं शिरडी साईं बाबा, शनि शिंगणापुर. दक्षिण गोवा और उत्तरी गोवा