Irctc Tour Package: दिवाली के बाद अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड(IRCTC) आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है जिसमें आप किफायती दामों पर केरल की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस फ्लाइट पैकेज में 6 रात और 7 दिन का स्टे मिलेगा. यहां पर मशहूर धार्मिक और तीर्थ स्थल के साथ ट्रैवलर को बोटिंग एकस्पीरिएंस भी दिया जाएगा साथ ही कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम जैसी जगहों पर सैर करने का मौका मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैकेज में इतने दिन का होगा स्टे

आईआरसीटीसी के इस फ्लाइट टिकट पैकेज का नाम “ Amazing Kerala ” रखा गया है जिसमें पैसेंजर्स को 6 रात और 7 दिन का स्टे मिलेगा. इसकी  शुरुआत 11 नवंबर से होगी और 17 नवंबर को खत्म होगी. 

यहां कराया जाएगा टूर 

यात्रियों को केरल में मशहूर धार्मिक और तीर्थस्थल के साथ बोटिंग एक्सपीरिएंस कराया जाएगा साथ ही कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम में सैर कराई जाएगी. 

जान लीजिए किराया 

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में कंफर्ट क्लास के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी में 64300 रुपये, डबल में 46000 रुपये, ट्रिपल में 43000 रुपये और बच्चों के लिए 36900-31300 रुपये चार्ज किए जाएंगे. ये पैकेज मात्र 43000 रुपये से शुरू होगा. 

ये है फ्लाइट डीटेल्स 

Lucknow- Kochi के लिए फ्लाइट नंबर 6E-142/6391 नंबर 11 को 06:10 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होगी और वापसी के लिए फ्लाइट नंबर 6E-196/451 नवंबर 11 को 11:15 बजे लौटेगी. 

पैकेज में ये होंगी सुविधाएं 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के इस पैकेज में पैसेंजर को धार्मिक और तीर्थस्थल की सैर कराई जाएगी और साथ ही यात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता और डिनर शामिल रहेगा. यात्रियों को चीयापारा झरना, चाय संग्रहालय, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, कुंडला बांध झील, मेट्टुपेट्टी बांध, की भी सैर कराई जाएगी.