IRCTC Tour Package: यदि आप खूबसूरत जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो नए साल पर आप अंडमान और निकोबार घूमने का प्लान कर सकते हैं. IRCTC नए साल पर अंडमान घूमने के लिए एक पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम Tropical Wonders of Andaman है. इसके जरिए आपको अंडमान में कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल.

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SBA07 कहां घूमने का मिलेगा मौका इस पैकेज के जरिए आपको पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक और नील आइलैंड घूमने का मौका मिलेगा. कितने लोग कर सकते हैं बुकिंग इस पैकेज के लिए 30 लोग बुकिंग कर सकते हैं. कितने दिनों का होगा टूर पैकेज यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनो का होगा. इस पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं यात्रियों को एयरपोर्ट से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. यदि आप किसी तरह की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेना चाहता है तो आपको अलग से शुल्क देना होगा. कैसे कर सकते हैं बुकिंग IRCTC ने पोस्ट कर इस पैकेज की जानकारी शेयर की है. अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं. कितना लगेगा किराया यहां सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 60,890 रुपये देने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 50,050 रुपये देनें होंगे. वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 48,450 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो आपको 44,950 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 साल से 11 साल तक का बच्चा जा रहा है तो आपको 41,750 रुपये देने होंगे. वहीं 2 साल से 4 साल तक के बच्चों को 36,200 रुपये देने होंगे. जानें फ्लाइट डीटेल यह फ्लाइट बेंगलुरु से 16 जनवरी को सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगी और 01.15 में अंडमान पहुंचेगी. वहीं 21 जनवरी, 24 को पोर्ट ब्लेयर  से 1:50 में उड़ान भरेगी और शाम 4 बजकर 20 मिनट  पर बेंगलुरु पहुंचेगी. जानें पैकेज डीटेल इस पैकेज में आपको इकोनॉमी क्लास (बेंगलुरु-पोर्ट ब्लेयर-बेंगलुरु) में विस्तारा एयरलाइंस द्वारा हवाई टिकट से ले जाया जाएगा. नाश्ते और रात के खाने के साथ 05 रात होटल में ठहराया जाएगा. पोर्ट ब्लेयर (03 रातें), हैवलॉक (1 रात) और नील (1 रात) ठहरने का मौका मिलेगा. नील आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड और वापसी के लिए बोट शुल्क नहीं लगेगा. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के लिए प्रवेश टिकट आपको नहीं लेना होगा. यात्रा बीमा पार्किंग चार्ज पैकेज में शामिल होगा. पैकेज में ये चीज शामिल नहीं होगी दिन का लंच स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग के लिए आपको खुद चार्ज देना होगा. मेन्यू में शामिल खाना के अलावा  टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन और पेय के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.