Visa Free Countries for Indian: विदेश में सैर सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो, बिना वीजा घूम सकते हैं आप ये 5 खूबसूरत देश
Visa Free Countries for Indian: विदेश में सैर सपाटे का बना रहे हैं प्लान तो, बिना वीजा घूम सकते हैं आप ये 5 खूबसूरत देश भारतीय पासपोर्ट धारकों के पास अब बिना वीज़ा समस्या के कुछ देशों में ट्रैवल करने का टिकट है. श्रीलंका से लेकर थाइलैंड तक इन देशों में भारत के टूरिस्ट बिना वीजा के घूम सकते हैं.
विदेश घूमना हर किसी को पसंद होता है. हालांकि, किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जो घूमने के शौकीन होते हैं लेकिन वीजा न होने से प्लान कैंसल करना पड़ जाता है. लेकिन अब आपको अपनी कोई भी इंटरनेशनल ट्रिप कैंसल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की कोई जरूरत नहीं होती. इन देशों में भारतीय बिना वीजा के आराम से घूम सकते हैं. खास बात ये है कि ये देश वाकई में बेहद खूबसूरत हैं.
1. मालदीव (Maldives)
समुद्र तटों से प्यार करने वालों को मालदीव बहुत पसंद आता है. सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, मालदीव में घूमने के लिए पर्यटकों को काफी बेहतर विकल्प मिलेंगे. शांत खाड़ियों से लेकर वर्ल्ड क्लास रिसॉर्ट्स तक, यहां हर किसी के लिए उनके पसंद के हिसाब से स्टे करने के ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आप 90 दिनों तक बिना वीजा के शानदार रिसॉर्ट में रहने का अनुभव कर सकते हैं.
2. सेशेल्स (Seychelles)
सेशेल्स हिंद महासागर में 115 उष्णकटिबंधीय (tropical) द्वीपों से बना है, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत द्वीप देशों में से एक है. दुनिया भर से पर्यटक सेशेल्स में आते हैं, ताकि वे लगातार गर्मियों और प्राकृतिक सुंदरता वाले इस द्वीप राष्ट्र में धूप का आनंद ले सकें. हालांकि यह वीज़ा फ्री है, लेकिन 30 दिन तक सुखद अनुभव के लिए आपको सेशेल्स एमिग्रेशन डिपार्टमेंट से अनुमति लेनी होगी.
3. इंडोनेशिया (Indonesia)
इंडोनेशिया भारतीय यात्रियों के लिए आगमन पर वीज़ा प्रदान करता है, जो एक महीने के लिए वैध है, इसे बढ़वा भी सकते हैं. इस टूर की सबसे ख़ास बात ये है कि समुद्र तट के किनारे पर बसे हुए बाली में कई ऐतिहासिक मंदिर, परम्परागत संगीत के साथ डांस दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है. बाली में हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर के पर्यटक पहुंचते हैं.
4. मॉरीशस (Mauritius)
भारतीयों को मॉरीशस बिना वीजा के एंट्री देता है. बिना वीजा के आप यहां 90 दिनों तक रह सकते हैं. मॉरीशस में ब्लैक रिवर गॉर्गेस नेशनल पार्क, बेल्ले मेयर प्लेज बीच, सर सीवूसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन, चामरेल, ट्रू ऑक्स बीचेस और ले मोर्ने ब्रेंट जैसी कई बेहतरीन स्थानों पर घूमने जा सकते हैं.
5. फिजी (Fiji)
अगर आप किसी आईलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको फिजी जाना चाहिए. दरअसल, यहां आपको बड़े प्यारे-प्यारे गांव मिल जाएंगे. फिजी में आप सुवा गार्डेन ऑफ स्लीपिंग जाएंट, फॉरेस्ट पार्क और फिजी म्यूजियम घूमने जा सकते हैं. आप फिजी में बिना वीजा के 120 दिनों तक रह सकते हैं.