5 मार्च से शुरू हो रही रामायण यात्रा, राम मंदिर सहित कई जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका, जानें पैकेज से जुड़ी हर डीटेल
Indian Railways: अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. जानिए डीटेल.
Indian Railways: अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC एक ऐसा शानदार टूर पैकेज लेकर आयी है जिसमें आपको एक साथ कई जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.
यहां जानें पैकेज डीटेल
इस पैकेज का नाम ( श्री रामायण यात्रा ) SRI RAMAYANA YATRA है. जिसमें आपको 17 रात और 18 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर,चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं टूर को लेकर डीटेल.
इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=CDBG12
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
- अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट.
- नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
- जनकपुर: राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड.
- सीतामढी: जानकी मंदिर और पुनौरा धाम.
- बक्सर: रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर.
- वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
- सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी: सीता माता मंदिर.
- प्रयागराज: भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर.
- श्रृंगवेरपुर: श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, रामचौरा.
- चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनसूया मंदिर.
- नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर.
- हम्पी: अंजनद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर.
- रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
- भद्राचलम: श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर, अंजनेय मंदिर.
- नागपुर: रामटेक किला और मंदिर.
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
आप किसी भी सहायता के लिए आप जारी किए गए फोन नंबर 011-23701101 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं. कॉल करने का समय सुबह 09.30 बजे - शाम 07.00 बजे है. आप सोमवार से शनिवार किसी भी दिन कॉल कर सकते हैं.
8595931047 (मोनिका)
8287930484 (सुभाश्री)
8287930032 (अभिषेक)
8882826357 (प्रणीत)
8287930299 (प्रफुल्ल)
यहां जानें कितना लगेगा किराया
इस पैकेज में आपको फर्स्ट एसी में डबल शेयरिंग में 1,66,810 रुपये खर्च करने होंगे. सिंगल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग के लिए सीट उपलब्ध नहीं है.वहीं सेकंड एसी में सिंगल शेयरिंग के लिए आपको ₹1, 50,625 लगेंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 1,34. 710 लगेंगे. ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको ₹1,32,435 लगेगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो ₹ 1,22,340 लगेंगे.इस पैकेज में थर्ड एसी में सिंगल शेयरिंग का किराया ₹ 1, 10,430 है. डबल शेयरिंग का किराया 96,575 और ट्रिपल शेयरिंग का किराया 94, 600 और बच्चों के लिए 88,450 टिकट चार्ज लगेगा.