IRCTC दे रहा सस्ते में उज्जैन सहित कई जगहों पर घूमने का मौका, स्पेशल ट्रेन में सिर्फ 754 सीट, जल्द करें बुकिंग
IRCTC Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं तो ये IRCTC का भारत गौरव-पुण्य तीर्थ यात्रा पैकेज आपके लिए बेस्ट है.
IRCTC Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं तो ये IRCTC का भारत गौरव-पुण्य तीर्थ यात्रा पैकेज आपके लिए बेस्ट है. यह टूर पैकेज बुक करने के बाद आपका रहना-खाना-घूमना सब फ्री होगा. तो चलिए जानते हैं क्या है पैकेज डीटेल्स...
Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि आपके लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया गया है. जिसका भारत गौरव-पुण्य तीर्थ यात्रा है. इस टूर में उज्जैन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशी, सारनाथ, अयोध्या और प्रयागराज जैसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा. इसके लिए आप जल्द से जल्द बुक करा सकते हैं.https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SZBG06 Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: इस दिन से शुरू होगी यात्रा यह टूर पैकेज 20 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए सिर्फ 754 सीट है. अगर आप इसके लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो जल्द बुकिंग करा लें. Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: जानें बोर्डिंग- डी बोर्डिंग की डीटेल आप कोचुवेली, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, ओट्टापलम, पलक्कड़ जंक्शन, पोदनूर जंक्शन, ईरोड जंक्शन, और सालेम कहीं से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: स्पेशल ट्रेन में केवल 754 सीट कम्फर्ट क्लास में सफर करने वालों को 36,340/- देने होंगे. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 34,780/- रुपये लगेगा. Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: पैकेज में क्या-क्या मिलेगा इस पैकेज में आपको एयर टिकट, घूमने के लिए कैब, होटल, खाना और इंश्योरेंस मिलेगा. Bharat Gaurav Punya Teerth Yatra: कितने दिन की होगी ये यात्रा IRCTC के ट्वीट के अनुसार, यह टूर पैकेज 11 रात 12 दिन का है. इस टूर पैकेज का किराया 36,340 है. इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका- महाकालेश्वर-उज्जैन
- ओंकारेश्वर
- राम झूला, लक्ष्मण झूला-ऋषिकेश
- गंगा आरती-हरिद्वार
- काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, विशालाक्षी मंदिर, गंगा आरती-वाराणसी
- अयोध्या में मंदिर दर्शन
- त्रिवेणी संगम-प्रयागराज