Favorite Tourist Destination: गुवाहाटी और शिलांग बना फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, पर्यटकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
Favorite Tourist Destination: पूर्वोत्तर के प्रमुख शहरों में रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. नये साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां जुटे हैं.
Favorite Tourist Destination: फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में गुवाहाटी और शिलांग शामिल हो गया है. पूर्वोत्तर के प्रमुख शहरों में रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. नये साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां जुटे हैं.
साल भर यहां पर्यटकों की होती है भीड़
काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष ने कहा, ''हम साल के अंत में पर्यटकों की अधिक संख्या देख रहे हैं. इससे पहले, पर्यटक केवल पार्क की मध्य और पश्चिमी सीमा तक ही जा सकते थे. लेकिन अब हमारे पास काजीरंगा क्षेत्र में नदी पर्यटन, ट्रैकिंग और साइकिलिंग आदि सहित कई विकल्प हैं. कुछ ही दिनों में पक्षी महोत्सव भी आने वाला है.
फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में गुवाहाटी और शिलांग टॉप पर असम सरकार के पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थलों की सूची में गुवाहाटी और शिलांग टॉप पर हैं. लोग काजीरंगा नेशनल पार्क आदि देखने जाते हैं. क्रिसमस के बाद से शहर के होटलों में काफी संख्या में बुकिंग देखी गई है.क्षेत्र के सबसे बड़े आलीशान होटलों में से एक रेडिसन ब्लू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,''मेहमान इंटरैक्टिव स्टेशनों, लाइव म्यूजिक, पेय पदार्थों के साथ एक शानदार डिनर बुफे के साथ नए साल का स्वागत करेंगे और रविवार को हमारे होटल के आरामदायक माहौल का आनंद लेंगे. नए साल को लेकर तैयारी पूरी देश भर से आने वाले पर्यटकों को देखते हुए 5 स्टार होटल ने अपना मेन्यू भी पैक कर लिया है. इस बीच, गुवाहाटी में पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने लोगों को ट्रैफिक नियमों और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगाह किया है. उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस टीमें तैनात की जाएगी. लोगों को भी सरकार के निर्धारित नियमों का पालन करना चाहिए. नशे की हालत में वाहन चलाना सख्त वर्जित होगा और कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा मिलेगी.