इन देशों की यात्रा के लिए फ्लाइट जरूरी नहीं, कार से भी सफर तय कर सकते हैं भारतीय
ऐसे भी तमाम देश हैं जो भारत के काफी नजदीक हैं. अगर भारतीय चाहें तो इन देशों की यात्रा कार से भी पूरी कर सकते हैं. अगर आप दोस्तों के साथ इस यात्रा पर कार से निकलते हैं तो आपका फन भी बढ़ेगा और खर्च भी बंट जाएगा.
विदेश जाने की बात सोचकर ही पूरी यात्रा की पिक्चर सामने आ जाती है, जिसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर दूसरे देश में पहुंचता है और वहां की तमाम जगहों को एक्सप्लोर करता है. ऐसी यात्रा के लिए जाहिर है कि अच्छा खासा पैसा भी खर्च होता है. लेकिन ऐसे भी तमाम देश हैं जो भारत के काफी नजदीक हैं. अगर भारतीय चाहें तो इन देशों की यात्रा कार से भी पूरी कर सकते हैं. अगर आप दोस्तों के साथ इस यात्रा पर कार से निकलते हैं तो आपका फन भी बढ़ेगा और खर्च भी बंट जाएगा. ऐसे में ये यात्रा आपको काफी किफायती पड़ेगी. जानिए उन देशों के बारे में जहां आप कार से जा सकते हैं.
नेपाल
नेपाल ऐसा देश है जिसकी सीमा भारत से सटी हुई है. आप कभी भी दोस्तों के साथ नेपाल जाने का प्लान बना सकते हैं. आप नई दिल्ली से लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती, चंद्रगिरी होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच सकते हैं.
बांग्लादेश
बांग्लादेश भी ऐसा देश है जो भारत के काफी नजदीक है. इसकी यात्रा भी कार के जरिए की जा सकती है. आप दिल्ली से उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच सकते हैं. इस यात्रा में करीब 30 घंटे का समय लग सकता है.
भूटान
भूटान का शांत माहौल लोगों को आकर्षित करता है. दिल्ली से भूटान की दूरी करीब 2006 किलोमीटर है. आप दिल्ली से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम होते हुए भूटान की यात्रा तय कर सकते हैं.
थाईलैंड
वैसे तो थाईलैंड के लिए हवाई सफर ज्यादा सुविधाजनक है, लेकिन अगर आप कुछ तूफानी टाइप करने का इरादा रखते हैं तो कार से भी इस सफर को तय कर सकते हैं. दिल्ली से इंफाल, मोरेह, बागान, इन्ले लेक, यान्गोन, मायसोत, टाक और बैंकॉक होते हुए थाईलैंड जा सकते हैं. इसके लिए करीब 71 घंटे का सफर यानी करीब 6 दिन तक जर्नी करनी होगी.
ध्यान रहे
ऐसा नहीं है कि आप कभी भी कार लेकर इन देशों में पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट, ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स, वीजा, सड़क मार्ग के लिए जरूरी परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि तमाम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. अगर आप इनकी व्यवस्था कर लेते हैं, तो इन देशों की यात्रा कार से भी कर सकते हैं.