दिल्ली के पॉल्यूशन से आ चुके हैं तंग तो, भारत की इन डेस्टिनेशंस पर बनाए घूमने का प्लान, ले सकेंगे चैन की सांस
धीरे-धीरे दिल्ली गैस चेंबर बन रही है. दिल्ली-NCR का जहरीले धुआं, वायु प्रदुषण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को हेल्थ इश्यू दे रहा है. आंखों में जलन, सिर दर्द के साथ सांस में तकलीफ की समस्या आम हो गई है. ऐसे में प्रदूषण से बचने के लिए इन पांच जगहों की सैर करिए.
दिन पर दिन बढ़ती ठंड से प्रदूषण का स्तर भी अपने चरम पर है. ऐसे में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. पॉल्यूशन के चलते ना केवल दिल्ली बल्कि NCR की कई जगह भी प्रदूषण का शिकार हो रही हैं. लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, लगातार खांसी जैसी दिक्कतें भी होनी शुरू हो गई हैं. तो अगर आप दिल्ली NCR के प्रदूषण से बचना चाहते हैं, तो भारत के इन 5 स्वच्छ हिल स्टेशनों का प्लान बना सकते हैं.
1. ऋषिकेश
उत्तराखंड का ऋषिकेश पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला टूरिस्ट स्पॉट है. ऋषिकेश में प्रकृति के खूबसूरत नजारे और साफ हवा आपकी फिजिकल व मेंटल हेल्थ को बेहतर बना देगी. शहर की भागदौड़ से दूर आप यहां दिवाली के बाद कुछ वक्त बिता सकते हैं. यहां पूरे साल पर्यटक घूमने आते हैं. CPCB रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश का AQI 46 है.
2. कूर्ग
कर्नाटक के सुंदर पश्चिमी घाट में स्थित, कूर्ग अपने विशाल कॉफी बागानों, धुंध भरे पहाड़ों और कल-कल करते झरनों के लिए जाना जाता है. प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग यहां जरूर घुमना पसंद करते हैं. कूर्ग में आपको एकदम स्वच्छ वातावरण मिलेगा.
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा के दौरान होना चाहते हैं बेफिक्र, तो ट्रैवल इंश्योरेंस में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
3. ऊटी
ऊटी की शानदार हरियाली तमिलनाडु की शान है और दक्षिण भारत में गर्मियों के महीनों के दौरान, यह हिल स्टेशन परफेक्ट माना जाता है. इसकी सुंदरता देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है. चाहे गर्मी हो या सर्दी, छुट्टियां मनाने वाले लोग शांति पाने के लिए इस जगह पर जरूर आते हैं. यहां का शांत औप स्वच्छ वातावरण लोगों का मन मोह लेता है.
4. मुन्नार
केरल के पश्चिमी घाट में मौजूद, मुन्नार अपने हरे-भरे चाय बागानों, धुंध से ढकी पहाड़ियों और शानदार झरनों के लिए फेमस है. मुन्नार इतना साफ और स्वच्छ हिल स्टेशन है कि यहां लोग कड़कती ठंड में भी घूम सकते हैं. यही नहीं, हरी-भरी हरियाली का मजा लेने के लिए आप ऐसा गेस्ट हॉउस ले सकते हैं, जिसके सामने चाय के बागान दिख रहे हो या ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिख रहे हो.
5. लद्दाख
अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो लद्दाख जा सकते हैं. यहां आपको बेहद खूबसूरत नजारे को एंजॉय करने का मौका मिलेगा. कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करने के लिए आप इस जगह का रुख कर सकते हैं. आप नुब्रा घाटी और त्सो मोरिरी झील के खूबसूरत नजारे का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें