Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा हिन्दू धर्म की एक बड़ी यात्रा मानी जाती है. ये चारधाम की यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी और इस यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है.

आदेश में क्या कहा गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पत्र में रतूड़ी ने अपने कोऑर्डिनेटर्स को जनता को कम्पलसरी रजिस्ट्रेशन के बारे में जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, उनके सहयोग के कारण राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के प्रबंधन में मदद मिली है. मुख्य सचिव ने अनुरोध किया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, सुविधा की दृष्टि से 10 जून तक औनरेबल व्यक्ति और अन्य वीआईपी धामों के दर्शन के लिए न आएं.

पहले भी सरकार ने लगायी थी रोक

इससे पहले, राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगायी थी जिसे बाद में 31 मई तक बढ़ा दिया गया. दस मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं, अब तक केदारनाथ में 5,70,465, बदरीनाथ में 3,20,773, यमुनोत्री में 2,50,826 और गंगोत्री में 2,42,624 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Reels बनाने वालों पर कार्रवाई

चारधाम यात्रा ने यात्रियों के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लाखों श्रद्धालु इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा से जुड़े कुछ रील्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं. इसके बाद कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा के दौरान मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे पर वीडियोग्राफी और रील्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.