Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा पर कोरोना का 'ग्रहण'! रजिस्ट्रेशन करा चुके यात्रियों ने नहीं किए ये काम तो भूल जाएं दर्शन
Chardham Yatra 2023: बहुत जल्द देश में चारधाम की यात्रा शुरू होने वाली है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए चारधाम यात्रा 2023 पर यूपी, एमपी सहित देश-विदेश से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया है.
Chardham Yatra 2023: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 3000 से ज्यादा मामले सामने आए. अब एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं और इस सिलसिले में राज्य सरकारें लोगों को एहतियात बरतने के लिए अपील कर रही हैं. बता दें कि बहुत जल्द देश में चारधाम की यात्रा शुरू होने वाली है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए चारधाम यात्रा 2023 पर यूपी, एमपी सहित देश-विदेश से जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया है. बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम पंजीकरण करा चुके तीर्थ यात्रियों ने अगर यह काम नहीं किए तो उन्हें चारों धामों में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कोविड गाइडलाइन्स का पालन जरूरी
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया है. इसके तहत चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों के खिलाफ एक्शन भी होगा. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए सरकार की ओर से कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, दिए ये निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा-2023 को देखते कोविड गाइडलाइन को सख्ती से यात्रा रूट पर लागू कराया जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Budget Friendly ट्रिप करनी है प्लान तो ये 5 स्मार्ट तरीके आएंगे काम, जमकर करेंगे एन्जॉय
देहरादून में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस उत्तराखंड में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण देहरादून में बढ़ा है. संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है. अब मरीजों की मौत भी होने लगी है. दून अस्पताल में पांच मरीज अभी और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. देहरादून में ही अकेले 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. देहरादून जिले में 01 जनवरी 2023 से अब तक 165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाएगा
देश में बढ़ते कोरोना केसों के बाद सख्ती देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे में कोविड जांच व वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड प्रदेश में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते ये राज्य में कोविड जांच व वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाएगी.
चार धामों के कपाट खुलने की यह है तारीख
बदरीनाथ- केदारनाथ के बाद नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है. तीर्थ यात्रियों के लिए दोनों धामों के कपाट आगामी 22 अप्रैल 2023 को खुलेंगे. चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया था.