Best Place for Trekking: अगर आपको घूमना पसंद है तो आपको अपनी लिस्ट में ट्रैकिंग जरूर शामिल करना चाहिए. एडवेंचर पसंद लोगों के लिए ट्रैकिंग काफी मायने रखता है. ट्रैकिंग पसंद करने वाले लोग हर साल 2-3 बार ट्रैकिंग प्लान करते हैं. इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसके साथ ही जब आप ट्रैकिंग करते हैं तो कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है, इस दौरान आप निडर बनते हैं और खुद को किसी भी कंडीशन में रहने के काबिल बनाते हैं. ग्रुप में ट्रैकिंग पर जाना बेस्ट सबसे पहले जब ट्रैकिंग दिमाग में आता है तो यही लगता होगा कि ऊंचे पहाड़ों से होकर गुजरना होगा. सिर्फ पहाड़ ही नहीं पथरीले रास्तों पर चलना भी ट्रैकिंग माना जाता है. ट्रैकिंग के दौरान कभी भी बारिश या कोई खतरनाक जानवर मिल सकता है. कई बार लोग रास्ता भी भटक जाते हैं.  लेकिन इन सब से अलग आपको इस दौरान बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. अगर आप पहली बार ट्रैकिंग पर जा रहे हैं तो ग्रुप में ही जाएं. इससे आपको ट्रैकिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पता लगेगा. इसके बाद आप आसानी से सोलो ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं. ट्रैकिंग पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • ट्रैकिंग के दौरान बैग में सामान हल्का रखें
  • एक से ज्यादा कॉटन मोजे रखें
  • वाटर-रेसिस्टेंट ट्रेकिंग शूज पहनें
  • कॉटन पैंट के कुछ जोड़े साथ रखें
  • अपने बैग कुछ खाने की चीजें और पानी की बोतल रखें
  • अपने साथ पोर्टेबल चार्जर रखें
  • अकेले ट्रैकिंग न करें
  • अपने साथ First-Aid किट रखना न भूलें.
  • रेनकोट और छाता जरूर रखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में ट्रैकिंग के लिए बेस्ट प्लेस 1. रूपकुंड ट्रेक, उत्तराखंड: यह ट्रैकिंग पसंद लोगों के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. यहां हिंदू मंदिर, नंदा देवी और नंदा घुंटी घूमने हर साल हजारों लोग जाते हैं. मार्च से नवंबर तक घूमने का सही समय है.

बेस्ट फूड: भट्ट की चुड़कानी, भांग की चटनी क्या खरीदें: हेयर स्कार्फ और घर की बनी फ्रेश वाइन 2. जोंगरी ट्रैक, सिक्किम सिक्किम का यह ट्रेक 16 किलोमीटर का है.  यहां ट्रैकिंग के लिए बेस्ट ज़ोंगरी ला चोटी और माउंट कंचनजंगा बेस्ट ट्रेक हैं. यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई का है. बेस्ट फूड: अलपाईन चीज,छुरपी सूप, रंगीन मोमोज क्या खरीदें: पेंटिंग, और एम्ब्रायडरी वर्क 3. राजमाची ट्रैकिंग, मुंबई: यह ट्रैकिंग राजमाची मार्ग पर है. यह सिर्फ 60 मिनट का ट्रैक है. इस ट्रैकिंग में गुफाओं से होकर गुजरना पड़ता है. बेस्ट फूड: बाकरवाड़ी , मसालेदार मीट चॉप क्या खरीदें: यहां से आप किसान की अनुमति लेकर खुद अपने हाथ से भी तोड़कर स्ट्रॉबेरी खा सकते है. 4. विसापूर ट्रेक, पुणे: विसापुर में ट्रैकिंग के लिए कई जगहें हैं. यहां आपको हर मौसम में ट्रैकिंग करते लोग दिख जाएंगे.  सबसे ज्यादा भीड़ बरसात के दिनों में होती है. बेस्ट फूड: खाने के लिए यहां का जॉर्ज रेस्टोरेंट काफी फेमस है. क्या खरीदें: यहां से आप फेश स्ट्रॉबेरी खरीद सकते हैं. 5. चेम्ब्रा पीक ट्रेकिंग, केरल: केरल का चेम्ब्रा पीक ट्रेकिंग पसंद लोगों के लिए बेस्ट जगह है. इस जगह पर आपको हरे भरे जंगल और चाय के बागान देखने को मिलेंगे. यहां ट्रैकिंग के एक दिन पहले फॉरेस्ट ऑफिसर्स से अनुमति लेनी होगी और उसी दिन वापसी करनी होगी. वहां रात में रुकने की परमिशन नहीं है. बेस्ट फूड: केरल की थाली( जो केले के पत्तों पर परोसा जाता है) और हर्बल ड्रिंक क्या खरीदें: मसाले, काजू, टी और कॉफी 6. थथारना ट्रेक, हिमाचल: थथारना ट्रेक कांगड़ा घाटी का सबसे पसंदीदा ट्रैक है. इस ट्रेक की चढ़ाई में 4 से 7 घंटे का समय लग सकता है. इस ट्रैक के रास्ते में बारिश और अंधेरा होता है. ट्रैकिंग के दौरान रेन कोट अपने पास जरूर रखें. बेस्ट फूड: सिद्दू क्या खरीदें: लकड़ी के खिलौने और कैप​​​​​​​ 7. व्यास कुंड ट्रेक, हिमाचल: ब्यास कुंड एक पवित्र झील माना जाता है. यहां आपको एक साथ 7 झील देखने को मिलती हैं. यह काफी आसान और छोटा ट्रैक है. यहां आप फरवरी से जुलाई और अक्टूबर से दिसंबर के बीच जा सकते हैं. बेस्ट फूड- कचनार की सब्जी क्या खरीदें: तिब्बती कालीन और बांस का अचार ट्रैवलिंग को आसान बनाने के कुछ टिप्स

  • जगह की पूरी जानकारी रखें.
  • होटल की जानकारी पोस्ट ना करें.
  • होटल की प्री- बुकिंग करें.
  • ID की फोटोकॉपी हमेशा साथ रखें.