Best places for trekking: अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो आप सितंबर में ट्रैकिंग का प्लान कर सकते हैं. हिमाचल में कई ऐसी जगह हैं जहां आप इस इस महीने ट्रैकिंग के लिए प्लान कर सकते हैं. जिसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बुकिंग कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल. थथारना ट्रैक है बेस्ट थथारना ट्रैक एक बेहद खूबसूरत ट्रैक है. इस ट्रेक में आपको बारिश का सामना करना पर सकता है. इसलिए अपने साथ रेनकोट जरूर रखें. इसके साथ ही कई बार बारिश की वजह से बिल्कुल अंधेरा हो जाता है. इसलिए अपने साथ टॉर्च भी रखें. क्योंकि जंगल के बीच से गुजरने के वक्त आपको परेशानी का सामना करना पर सकता है. एक दिन में पूरा कर सकते हैं ट्रैक यह सिर्फ 16 किलोमीटर का ट्रैक है, जिसे आप एक दिन में पूरा कर सकते हैं. सूरज निकलने के साथ ही कई लोग इस ट्रैक की शुरुआत करते हैं और शाम तक यह ट्रेक खत्म हो जाता है. ऐसे कर सकते हैं ट्रैकिंग के लिए बुक इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी पैकेज ले सकते हैं. ऑनलाइन का यह फायदा होगा की आपके कई डिस्काउंट मिल जाएंगे. वहीं अगर आप ऑफलाइन उस जगह पर जाकर बुक करते हो तो अपनी पसंद अनुसार जगह चुन सकते हैं. इसमें कई तरह के पैकेज मिलते हैं. अगर आपको ट्रैकिंग के साथ कैंपिंग भी करनी है तो आप टेंट हाउस बुक कर सकते हैं. इसका यह फायदा होता है कि आपके इस पैकेज में गाइड, खाना-पीना, टेंट हाउस, म्यूजिक सब कुछ मिल जाएगा. अंजान जगहों पर अगर गाइड के साथ आप ये ट्रैक करेंगे तो आपको काफी आसानी हो जाएगी. कहां हैं ये थथारना यह कांगड़ा घाटी के बेहतरीन ट्रेक में से एक है. यह सिर्फ 8 किलोमीटर का ट्रैक है. जिसको पूरा करने में आपको  4 से 7 घंटे का समय लगेगा. इस ट्रैक को साल में कभी भी कर सकते हैं. ट्रैकिंग के वक्त बादल आपके नजदीक से होकर गुजरता है और कभी -कभी बारिश भी हो जाती है. जंगलों से गुजरने के वक्त आपके एक छड़ी अपने पास जरुर रखना है. व्यास कुंड ट्रेक भी है खूबसूरत यह कुंड कुल्लू घाटी का एक पवित्र झील है. यहां आपको 7 झील देखने को मिलेंगे. यह काफी आसान और छोटा ट्रक है. रहली बार ट्रैकिंग पर जानें से पहले खरीदें ये चीजें

  • ट्रैकिंग जूते
  • सनग्लास
  • हॉट वॉरर बोतल
  • Woolen socks
  • रेनकोट
  • लेदर जैकेट
  • ट्रैकिंग स्टिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से लें मदद

फेसबुक और Quora पर आपको ट्रेवल से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी.