मॉनसून खत्म होने के बाद बना लें इन जगहों पर घूमने का प्लान, अगर 10,000 भी पड़े हैं जेब में तो बन जाएगा काम
अक्टूबर से नवंबर का महीना घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. अगर इस मौसम में आप घूमने जाना चाहते हैं तो यहां जानिए कुछ जगहों के बारे में जो घूमने के लिहाज से किफायती और मौसम के हिसाब से मुफीद हो सकती हैं.
अक्टूबर से नवंबर का महीना घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. इस महीने में न बारिश की फिसलन होती है, न बहुत सर्दी और न ही गर्मी. ऐसे में अगर आप भी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो बस 10,000 रुपए का इंतजाम अपने पास रखिए. यहां जानिए ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां आप अक्टूबर से नवंबर के बीच आराम से घूम सकते हैं.
माउंट आबू
राजस्थान वैसे तो काफी गर्म है, लेकिन यहां आप माउंट आबू की सैर कर सकते हैं. ये एक हिल स्टेशन है. यहां का मौसम अप्रैल में ठंडा रहता है. माउंट आबू के आसपास घने जंगल हैं, साथ ही देखने के लिए जैन और हिंदुओं के कई पवित्र और प्राचीन मंदिर हैं. यहां जाने के लिए नजदीकी स्टेशन आबू रोड है.
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर भी घूमने के लिहाज से काफी अच्छा है. इसे झीलों का शहर कहते हैं. अक्टूबर से नवंबर का महीना यहां के लिए काफी अच्छा है. उदयपुर में आपको सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, फतेह सागर झील, बागोर की हवेली, सहेलियों की बाड़ी आदि तमाम जगह घूमने लायक मिलेंगीं. आप यहां झील में वोटिंग का मजा ले सकते हैं. उदयपुर से कुछ ही दूरी पर एकलिंग जी और श्रीनाथ जी का मंदिर भी है जिसे आप घूम सकते हैं और साथ में हल्दीघाटी जा सकते हैं.
पचमढ़ी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है. सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर इस हिल स्टेशन पर आपको काफी हरियाली, खूबसूरत नक्काशीदार गुफाएं और झरने वगैरह के खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे. यहां घूमने और ठहरने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है. नजदीकी स्टेशन जबलपुर है.
धर्मशाला
अप्रैल के महीने में घूमने के लिहाज से धर्मशाला भी काफी खूबसूरत जगह है. हिमाचल की इस खूबसूरत जगह पर देशभर के तमाम हिस्सों से सैलानी पहुंचते हैं. धर्मशाला को मिनी तिब्बत भी कहते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी. इसके अलावा यहां खूबसूरत म्यूजियम, मोनेस्ट्री देखने जा सकते हैं. यहां भी होटल का किराया भी बहुत ज्यादा नहीं होता.
मसूरी
क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से मशहूर मसूरी की सैर करते हुए आप लाल टिब्बा, केम्पटीफाल, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स घूमने जा सकते हैं. एडवेंचर के लिए कई स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं. हालांकि पीक सीजन में यहां रहना, घूमना और खाना पीना थोड़ा महंगा हो सकता है. पहले से होटल की ऑनलाइन बुकिंग करवाकर आप बेहतर डील भी कर सकते हैं.