Top Ten MBA Management College 2023: एनआईआरएफ ने टॉप 10  मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी है. यहां हम आपको टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट बता रहे हैं जिन्होंने रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. अगर आप लिस्ट रैंकिंग चेक करना चाहता हैं तो आधिकारिक वेबसाइट - nirfindia.org पर जाकर चेक कर  सकते हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Top Ten MBA Management College 2023: ये रही लिस्ट

जारी हुई एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. IIM बैंगलोर ने अपनी दूसरी रैंक बरकरार रखी है, जबकि IIM कलकत्ता की जगह IIM कोझिकोड ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Top Ten MBA Management College 2023: इस साल हुई थी शुरुआत

एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत, साल 2016 में की गई थी और यह इसका 8वां संस्करण है. जहां साल 2016 में 3500 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया था. वहीं, इस साल 8,686 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया है.

Top Ten MBA Management College 2023:​​​​​​​ इस आधार पर तय होती है रैंकिंग

हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है. यह लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर तय की जाती है.

Top Ten MBA Management College 2023:​​​​​​​ ये है टॉप मैनेजमेंट कॉलेज लिस्ट

Indian Institute of Management (IIM) Ahmedabad

Indian Institute of Management (IIM) Bangalore

Indian Institute of Management (IIM) Kozhikode

Indian Institute of Management (IIM) Calcutta

Indian Institute of Technology (IIT) Delhi

Indian Institute of Management (IIM) Lucknow

National Institute of Industrial Engineering, Mumbai

Indian Institute of Management (IIM) Indore

Xavier School of Management (XLRI), Jamshedpur

Indian Institute of Technology (IIT) Bombay