Top Free website for students: क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी वेबसाइट है जहां से आप बिल्कुल फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं. बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी. इसलिए वे लाखों फीस में खर्च कर देते हैं. तो आज हम आपको ऐसी टॉप वेबसाइट के बारे में बताएंगे. जहां से आप कोई भी कोर्स बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे वेबसाइट... MAGNET BRAINS. COM

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप UPSC, SSC , CGL , BANKING,POLICE और भी बहुत सारे कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से फ्री में कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद आपको उसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. जिसको आप कहीं भी दिखाकर आसानी से नौकरी ले सकते हैं. MINDLUSTER.COM

अगर आपको Mobile developer, computer science, programming, photography, marketing का शौक है और आपके पास पढ़ाई के पैसे नहीं हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. इस बताए गए वेबसाइट पर जाकर आप के कोई भी कोर्स बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. इसमें से किसी भी कोर्स को करने का आपको कोई भी पैसा नहीं लगेगा. केसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले MAGNETBRAINS.COM पर जाएं.
  • यहां जाकर होम पेज पर आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपनी पढ़ाई का मीडियम चुनना होगा, इंग्लिश या हिंदी.
  • इसके बाद Explore Top Courses पर जाकर अपना बोर्ड चुनें.
  • अब जो भी कोर्स करना है उसपर क्लिक कर अप्लाई कर दें.
  • यहां live classes के साथ-साथ कई और भी क्लासेज चलते हैं.
  • जैसे आप नोट्स भी ले सकते हैं या किसी कंफ्यूजन में डिस्कशन कर सकते हैं.

MINDLUSTER.COM पर ऐसे करें रजिस्ट्रशन

  • सबसे पहले MINDLUSTER.COM पर जाएं.
  • यहां जाकर आपको होम पेज पर सर्च का ऑप्शन दिखेगा.
  • वहां आपको अपनी पसंदीदा कोर्स को चुनना है.
  • जैसे मान लें कि आपको photography का कोई कोर्स करना है.
  • तो आपको वहां photography लिखना होगा.
  • photography से जुड़ें कई कोर्स वहां दिख जाएंगे.
  • आप अपनी पसंद का कोर्स चुन कर आगे पढ़ें.
  • अपनी सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म जमा कर दें.