भारत के इन पड़ोसी देशों में 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता नया साल, जानें इसके पीछे का कारण
New Year celebration: भारत के कई पड़ोसी देशों में नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है. आइए जानें कि अलग-अलग देशों में नए साल का दिन कैसे मनाया जाता है.
New Year celebration: नए साल के जश्न से सारा देश डुबा हुआ है. नया साल अपने साथ नई आकांक्षाएं, उम्मीद, नए लक्ष्य, नए रिश्ते और नए अवसर लेकर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत के कई पड़ोसी देशों में नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता? आइए जानें कि अलग-अलग देशों में नए साल का दिन कैसे मनाया जाता है. ऐसे तमाम देश हैं जिनका अपना अलग कैलेंडर है.
चीन चीनी नव वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में मनाया जाता है. चीनी नव वर्ष को वसंत महोत्सव या चंद्र नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है और यह दिन वसंत फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. देश भर में रंग-बिरंगे ड्रेगन, रोड शो, लालटेन और मनोरंजक गतिविधियां देखी जा सकती हैं. चीन के लोगों का नया साल 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच पड़ता है. चीन के अवाला वियतनाम, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया में भी चंद्र कैलेंडर के मुताबिक ही नया साल मनाया जाता है. थाईलैंड थाईलैंड के लोग 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते है. यहां के लोगों का नया साल अप्रैल में होता है. जिसे जल महोत्सव भी कहा जाता है. इस खास दिन को इसे सोंगक्रण भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को ठंडे पानी से भिगोते हैं, इसके साथ ही नए साल की बधाई देते हैं. श्रीलंका श्रीलंका 14 अप्रैल को अपना नया साल मनाता है. यह दिन सिंहली नव वर्ष या अलुथ अवुरुद्दा के रूप में भी जाना जाता है, यह दिन फसल के मौसम के अंत का प्रतीक है. परिवार, दोस्तों और यहां तक कि अजनबियों के स्वागत को प्रोत्साहित करने के लिए श्रीलंकाई लोग इस दिन अपने सामने के दरवाजे खुले रखते हैं. यहां इस दिन खास तरीके के पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. इस अवसर पर यहां लोग प्राकृतिक चीजों से स्नान करते हैं. रूस और यूक्रेन रूस और यूक्रेन के लोग 1 जनवरी को नया साल के आगाज का दिन नहीं मानते हैं. रूस और यूक्रेन के लोग अपना नया साल 14 जनवरी को मनाते हैं. यहां इस दिन जमकर आतिशबाजी की जाती है. इसके साथ ही लोग अपने परिवार और दोस्तों के बीच मिठाईयां बांटते हैं. संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब अधिकांश इस्लामिक देश इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नया साल मनाते हैं. इस्लामिक नव वर्ष या रास अस-सनाह अल-हिजरिया की तारीख हर साल बदलती रहती है. यह दिन पैगंबर मोहम्मद के मक्का से मदीना प्रवास का जश्न मनाता है, जिसे हिजरा के नाम से जाना जाता है. ईरान ईरान में पारसी कैलेंडर है, जिसके अनुसार नया साल 21 मार्च से शुरू होता है. यह वसंत उत्सव का दिन होता है. इस दिन नौरोज़ की छुट्टी होती है. इस प्रकार, ईरान में 1 जनवरी - सबसे सामान्य दिन होता है. नवरोज़ से नए साल की शुरुआत होती है. पाकिस्तान पाकिस्तान के लोग अपना नया साल 1 जनवरी को नहीं मानते हैं. यहां के लोगों के लिए नया साल मुहर्रम के पहले दिन से शुरू होता है.