Telangana Election 2023: बीजेपी का 'मिशन तेलंगाना', आज अमित शाह करेंगे तीन रैलियां, पीएम मोदी भी करेंगे चुनाव प्रचार
Telangana Assembly Election 2023: शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना में ताबड़तोड़ तीन अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे और इसके साथ ही एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Telangana Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान में गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो जाने के बाद अब भारतीय जनता का अब पूरा फोकस तेलंगाना पर है. पार्टी का 'मिशन तेलंगाना' शुरू हो चुका है. आज शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना में ताबड़तोड़ तीन अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे और इसके साथ ही एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर रहेंगे.
ये है अमित शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल
अमित शाह दोपहर 12:30 बजे के लगभग निजामाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद एक के बाद एक ताबड़तोड़ अंदाज में तीन रोड शो करेंगे. शाह दोपहर 2:30 बजे के लगभग रंगारेड्डी जिले की राजेंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे और इसके बाद इसी जिले की सर्लिंगमपल्ली विधान सभा क्षेत्र में पहुंचकर 3:30 बजे रोड शो करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम को हैदराबाद जाएंगे, जहां आज शाम 5 बजे के लगभग उनका तीसरा रोड शो होना है.
पीएम मोदी का दौरा
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का भी तेलंगाना दौरे की बात सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी शनिवार 25 नवंबर को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे. वे सुबह साढ़े नौ बजे एचएएल काम्पलेक्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुआयना करेंगे. इसके बाद वे तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर सवा दो बजे वे तेलंगाना के कमाररेड्डी और सवा चार बजे रंगारेड्डी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद हैदराबाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पीएम रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे हैदराबाद के कान्हा शांति वनम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर में वे दुबक्का निर्मल में जनसभा करेंगे. इसके बाद तिरुमला जाएंगे. रविवार रात तिरुमाला में ही विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह आठ बजे वे तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन करेंगे. इसके बाद 12.45 बजे महबूबाबाद और पौने तीन बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे हैदराबाद में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो होगा.
30 दिसंबर को होगा मतदान
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीआर एस और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की लड़ाई को भाजपा त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. तेलंगाना की जनता से समर्थन की उम्मीद रखते हुए भाजपा अलाकमान ने राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. तेलंगाना में फिलहाल कुल 3.17 करोड़ वोटर्स हैं. जिसमें से 1.58 करोड़ पुरुष वोटर और 1.58 करोड़ महिला वोटर हैं. 8.11 लाख नए वोटर हैं.
01:07 PM IST