ZIM v IND 3rd ODI: शुभमन गिल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, 130 रनों की पारी में जड़े 15 क्लासिकल चौके
Shubman Gill ZIMvIND 3rd ODI: हरारे में आज टीम इंडिया और जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs India) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए हैं.
Shubman Gill ZIMvIND 3rd ODI: हरारे में आज टीम इंडिया और जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs India) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए हैं और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया के लिए आज तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न सिर्फ अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा बल्कि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए. हरारे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल दमदार लय में दिखे और134.02 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 97 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली.
शुभमन गिल ने 130 रनों की पारी में लगाए 15 चौके
टीम इंडिया का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा, उस वक्त भारत का स्कोर 63 रन था. केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शुभमन गिल आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और अपनी 130 रनों की पारी में 1 छक्का और 15 चौके लगाए. हालांकि, शुभमन गिल पारी का 50वां ओवर कराने आए ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर आउट हो गए. बताते चलें कि शुभमन गिल आज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना 9वां इंटरनेशनल वनडे मैच खेल रहे हैं और आज उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में उनका अधिकतम स्कोर नॉटआउट 98 रन था.
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने चटकाए 5 विकेट
शुभमन गिल के अलावा आज टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने 50, शिखर धवन ने 40 और केएल राहुल ने 30 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज डटकर जिम्बाब्बे की बॉलिंग का सामना नहीं कर पाया. दीपक हुडा और अक्षर पटेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन के बल्ले से आज सिर्फ 15 रन निकले. वहीं कुलदीप यादव 2 और दीपक चाहर 1 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे. ब्रैड इवांस ने आज जिम्बाब्वे के लिए 5 विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, दीपक हुडा और शार्दुल ठाकुर का भी विकेट लिया.