World Cup Ind vs Pak: डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें छुट्टी मिल गई है हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है. गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे. पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था. वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे और बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे. 

शुभमन को मिली अस्पताल से छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI के एक सूत्र ने कहा, "शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए. एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. उसके रविवार की रात को सारे टेस्ट कराये गए और सोमवार की शाम को उसे छुट्टी मिल गई."

डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है. एक आम आदमी के लिये प्लेटलेट डेढ से साढे चार लाख के बीच में होने चाहिये. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये. 

रोहित शर्मा ने गिल को लेकर कही ये बात

उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था, "मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है. मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये. यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये.वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा."

संभावना है कि चयनकर्ता उसके कवर को बुला सकते हैं. पहला विकल्प रूतुराज गायकवाड़ होंगे जिन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया था और उन्होंने मोहाली में अर्धशतक बनाया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें