Virat Kohli Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली ने अपने 14 साल लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वे  मौजूदा टी20 विश्व कप में चार पारियों में 220 के औसत से 220 रन बना चुके हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.  कोहली हाल में ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मां को मानते हैं सबसे बड़ा मोटिवेटर दिल्ली के एक सामान्य परिवार में जन्मे विराट कोहली  का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक हिंदू सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता प्रेम कोहली एक वकील थे. जब विराट 18 साल के थे तभी उनके पापा की मौत हो गयी थी. उनका एक भाई विकास कोहली और एक बहन भावना कोहली है. वहीं उनकी मां सरोज कोहली हाउस वाइफ हैं. जीवन में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा. अपने बेटे और परिवार को अपनी मेहनत से संभाला. विराट मां को अपना सबसे बड़ा मोटिवेटर मानते हैं. विराट कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर में बीता. उत्तम नगर के ही बाल भारती पब्लिक स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की. फिटनेस को लेकर हैं काफी सजग कोहली को फास्ट फूड काफी पसंद था. लेकिन उन्होंने अपने करियर के लिए फिटनेस को अपना मंत्र बनाया. वह पूरी तरह से हेल्दी डायट पर पर आ गए. विराट कोहली अपने क्रिकेट के साथ फिटनेस को लेकर अब एक कड़े रूटीन का पालन करते हैं. वह रोजाना कुछ घंटे के लिए जिम में पसीना बहाते हैं जिससे की वह खुद को लगातार फिट रख सके. विराट कोहली का क्रिकेट करियर 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पैदा हुए विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था. पढ़ने से ज्यादा उनका मन क्रिकेट में लगता था. अपना ज्यादा समय वे क्रिकेट पर ही देते थे. इस असर यह हुआ कि उन्हें दिल्ली जूनियर क्रिकेट टीम में मौका मिल गया. विराट कोहली पहली बार जब अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था तब सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उनका सीनियर टीम में चयन हुआ. साल 2008 में उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे खेला, लेकिन इसके दो साल के बाद उन्हें टी20 टीम में जगह मिली और उन्होंने पहला मैच 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला. सचिन ने 34 साल की उम्र में कुल 520 मैच खेल लिए थे और उनके बल्ले से 25525 रन निकले थे. इसमें 76 शतक शामिल थे और उनका औसत 47.88 का था. विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में  डेब्यू के बाद से- सर्वाधिक रन- कोहली (24350) सर्वाधिक शतक - कोहली (71) सर्वाधिक 50 - कोहली (128) सर्वाधिक 200 - कोहली (7) उच्चतम औसत - कोहली (53.99) सबसे ज्यादा मैच ऑफ द मैच - कोहली (60) सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच - कोहली (19)