Virat Kohli ICC Player of the Month: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच विराट कोहली को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. विराट कोहली को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

'यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात' इस सम्मान के मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा,'यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मुझे आईसीसी की तरफ से अक्टूबर का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. पूरी दुनिया के फैंस के वोट और पैनल की सहमति से मुझे यह सम्मान देना काफी स्पेशल है. मैं अन्य नामांकित व्यक्तियों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने अक्टूबर 2022 के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया. मैं मेरे साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. वे मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मेरा समर्थन करना जारी रखते हैं.’

ये बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83.92 की औसत से 1091 रन बनाए हैं जो बाकी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा हैं. विराट कोहली वर्ल्ड कप 2022 हुए 5 मैच में उन्होंने 246 रन बनाए हैं. उनका एवरेज   123.00 का है और स्ट्राइक रेट 138.98 का है. कोहली ने अब तक 3 अर्धशतक भी लगाए हैं और 3 बार नॉटआउट रहे हैं.

जनवरी 2021 में हुयी थी शुरुआत

आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की शुरुआत जनवरी 2021 में की गयी थी. यह अवार्ड हर मंथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेता को पूर्व खिलाड़ियों और खेल पत्रकारों के एक ICC पैनल द्वारा चुना जाता है.