UAE vs Hong Kong Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग की जीत में सिकंदर बने ये दो खिलाड़ी, यूएई को हराकर एशिया कप के लिए किया क्वालिफाई
UAE vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली छठी टीम का फैसला हो गया है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ हॉन्ग कॉन्ग भी मैदान में उतरेगी. बता दें कि बुधवार को एशिया कप क्वालिफायर में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
UAE vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली छठी टीम का फैसला हो गया है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ हॉन्ग कॉन्ग भी मैदान में उतरेगी. बता दें कि बुधवार को एशिया कप क्वालिफायर में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप 2022 में खेलने के लिए अपनी टिकट भी पक्की कर ली. 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में होगी. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं.
हॉन्ग कॉन्ग के लिए यासिम मुर्तजा ने बनाए सबसे ज्यादा 58 रन
बुधवार को खेले गए एशिया कप क्वालिफायर मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई यूएई की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यूएई के 147 रनों के जवाब में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने शुरू से लेकर अंत तक दमदार क्रिकेट खेला और 8 विकेट से मैच जीत गए. हॉन्ग कॉन्ग ने 19 ओर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर ही 149 रन बना लिए थे. हॉन्ग कॉन्ग के लिए यासिम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के स्पिनर एहसान खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
अपने पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी हॉन्ग कॉन्ग
27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग का पहला मैच टीम इंडिया के साथ होगा. ये मैच 31 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को शारजाह के मैदान पर खेलेगी. बताते चलें कि टी20 एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान (Ind v Pak) के साथ होगा. साल 2018 में खेला गया आखिरी एशिया कप भारत ने जीता था. उस वक्त फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ था. हालांकि, कोविड के कारण साल 2020 में एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाया था.