IPL 2023: शुक्रवार यानी 31 मार्च से आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि Tiago EV इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑफिशियल ब्रांड पार्टनर  होगा. साल 2018 में टाटा IPL का ऑफिशियल स्पॉन्सर बना था. यह उसका छठा साल है. टाटा मोटर्स इस एसोसिएशन की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है.

घर-घर तक पहुंचने का सबसे कारगर प्लैटफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि IPL देश की जनता तक पहुंचने का सबसे शानदार माध्यम है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की महत्ता को देश के घर-घर तक पहुंचाने में हमें मदद मिलेगी. इंडियन प्रीमियर लीग की मदद से हम EV को शहरी लोगों के अलावा ग्रामीण भारत में भी आसानी से पहुंचा सकते हैं.

सभी स्टेडियम में  Tiago EV डिस्प्ले लगाए जाएंगे

टाटा मोटर्स की तरफ से कहा गया कि, चूंकि Tiago EV अब आईपीएल 2023 का ऑफिशियल ब्रांड पार्टनर है. ऐसे में सभी 12 स्टेडियम में टियागो ईवी का डिस्प्ले लगाया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग एक्टिविटी की मदद से भी ऑडियंस को लुभाने का प्रयास किया जाएगा.

टियागो ईवी इलेक्ट्रिक सुपर स्ट्राइक अवॉर्ड मिलेगा

ब्रांड प्रमोशन के तौर पर कंपनी “Tiago EV Electric Super Striker”  अवॉर्ड देगी. हर मैच में जिसका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा होगा, उसे यह अवॉर्ड मिलेगा और 1 लाख रुपए का कैश प्राइज भी मिलेगा. सुपर स्ट्राइक ऑफ सीजन के विनर को ब्रांड न्यू Tiago EV कार मिलेगी. जब-जब कोई बॉल टियागो ईवी डिस्प्ले को हिट करेगा, तब-तब टाटा की तरफ से कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.