Robin Uthappa announces retirement: क्रिकेट की दुनिया में अपने विस्फोटक बैंटिंग के लिए मशहूर टीम इंडिया के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बताते चलें कि साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में रॉबिन उथप्पा ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. आईपीएल में उन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के लिए खरीदा तो था लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे. रॉबिन उथप्पा ने ट्विटर पर संन्यास का ऐलान करते हुए एक भावुक मैसेज लिखा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है. लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक दिन अंत हो जाता है. मैंने खुशी मन से भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.''

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उथप्पा ने शानदार अर्धशतक जमाया था. हालांकि, ये मैच टाई हो गया था. जिसके बाद बॉलआउट में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. उथप्पा ने यहां भी भारत के लिए अपना योगदान दिया था और बॉलआउट में गेंदबाजी करते हुए विकेट्स उखाड़े थे.

8 साल के टी20 करियर में सिर्फ 13 मैच ही खेल पाए उथप्पा

हालांकि, रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे. टी20 विश्व कप 2007 से लेकर साल 2015 तक (8 साल) रॉबिन उथप्पा सिर्फ 13 टी20 मैच ही खेल पाए, जहां उन्होंने 12 पारियों में 118.01 की स्ट्राइक रेट और 24.9 की औसत से 249 रन बनाए. 13 टी20 मैचों की 12 पारियों में रॉबिन उथप्पा ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 50 रनों की पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा.

वनडे क्रिकेट में भी नहीं मिला मौका

वनडे क्रिकेट में भी उथप्पा को टीम इंडिया के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. यहां भी उथप्पा को साल 2006 से 2015 तक सिर्फ 46 मैच खेलने का ही मौका मिला. वनडे करियर में 46 मैचों की 42 पारियों में 90.59 की स्ट्राइक रेट और 25.94 की औसत से 934 रन बनाए. वनडे में उथप्पा के नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा.