TATA IPL 2023 Sunrisers Hyderabad: 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एडन मार्करम को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ''इंतजार खत्म हुआ, हमारे नए कप्तान एडन मार्करम से मिलिए.'' बताते चलें कि साल 2022 में खेले गए आईपीएल के आखिरी सीजन में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की थी, जहां टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और वे 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में 8वें स्थान पर रही थी.

ऑक्शन से पहले रिलीज हुए थे केन विलियमसन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. बताते चलें कि बीसीसीआई ने 17 फरवरी को टाटा आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल जारी किया था. आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

एडन मार्करम ने SA20 टूर्नामेंट में दिलाई थी जीत

हाल ही में जोहान्सबर्ग में पहले SA20 टूर्नामेंट का खिताब जीतने के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की अगुआई करने के बाद मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. SA20 लीग में मार्करम शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने अपनी टीम की खिताबी जीत में 366 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी.

12 जगहों पर खेले जाएंगे आईपीएल 2023 के मैच

आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी. शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं.

भाषा इनपुट्स के साथ