T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ हार के लिए फेक फील्डिंग का बहाना नहीं बनाना चाहता बांग्लादेश! जानिए क्या बोले श्रीधरन श्रीराम
ICC Men's T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बांग्लादेश, टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बहाने के रूप में ‘फेक फील्डिंग’ का इस्तेमाल नहीं करना चाहता.
ICC Men's T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने शनिवार को कहा कि बुधवार को खेले गए मैच में उनकी टीम भारत के खिलाफ खेले गए मैच में बारिश के बाद दबाव में आ गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बांग्लादेश, टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बहाने के रूप में ‘फेक फील्डिंग’ का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए ग्रुप-2 के मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच बारिश की वजह से 16 ओवरों का कर दिया गया था, जिसके बाद बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 16 ओवर में 151 रन बनाने थे.
बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरूल हसन ने लगाया था फेक फील्डिंग का आरोप
टीम इंडिया के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाया था. बताते चलें कि रविवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है और सुपर-12 स्टेज में ये दोनों ही टीमों का आखिरी मैच होगा.
श्रीधरन श्रीराम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘नहीं, हम यहां कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. जैसे ही ये घटना हुई थी, मैंने चौथे अंपायर से बात की थी. लेकिन मुझे लगता है कि ये ग्राउंड अंपायर का फैसला था और हमें यही बताया गया था, लेकिन हम यहां कोई बहाना देने के लिए नहीं हैं. ’’
रविवार को मिल जाएंगी ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमें
टी20 विश्व कप 2022 के लिए ग्रुप-1 से दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ग्रुप-2 से कौन-सी दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा. रविवार को ग्रुप-2 के 3 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और तीसरे मैच में भारत और जिम्बाब्वे आमने-सामने होंगे.
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ग्रुप-2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. हालांकि, अगर रविवार को कोई बड़ा उलटफेर होता है तो पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.
भाषा इनपुट्स के साथ