भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जोश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को नहीं भूलना चाहिए. बताते चलें कि बुधवार को चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के खिलाड़ियों का अक्टूबर-नवंबर में देश की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आमना-सामना हो सकता है.

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है आमना-सामना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘निश्चित रूप से, अब आईपीएल (31 मार्च से) शुरू हो रहा है. इसे (सीरीज की हार को) भूलना नहीं चाहिए. भारत कभी कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्व कप में हम फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं. यह (तीसरे वनडे में हार) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव की वजह से मिली थी. बाउंड्री लगना बंद हो गया था और भारतीय बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना पा रहे थे. जब ऐसा होता है तो आप ऐसा कुछ खेलने की कोशिश करते हो जिसके आप आदी नहीं हो. उन्हें इसी चीज को देखना होगा. ’’

270 रनों के जवाब में 248 रनों पर ही ढेर हो गई थी टीम इंडिया

जीत के लिए 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई थी. भारत के लिए विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल (32 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (30 रन) और शुभमन गिल (37 रन) के बीच 65 रनों की ही अच्छी पार्टनरशिप हुई. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘‘जब आप 270 रन या करीब 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको करीब 90 या 100 रन की एक पार्टनरशिप की जरूरत होती है जिससे आप लक्ष्य के करीब पहुंचते हो. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ’’

पार्टनरशिप न होने की वजह से हारा भारत

गावस्कर ने कहा, ‘‘हां, मैच के दौरान दो पार्टनरशिप हुई थीं जिसमें एक राहुल और कोहली के बीच थी, लेकिन आपको इसी तरह की या इससे बड़े रन की एक और साझेदारी की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी लाजवाब रही. उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी थी. उन्होंने कसी गेंदबाजी की, ‘स्ंटप टू स्टंप’ गेंद डाली लेकिन उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यही अंतर रहा.’’

भाषा इनपुट्स के साथ