Team India के कई खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, रोहित शर्मा से कप्तानी छीन हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है जिम्मेदारी
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि गुरुवार को भारत के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देंगे.
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि गुरुवार को भारत के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देंगे. गावस्कर को ये भी लगता है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी दी जा सकती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा.’’
विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को छोड़कर सभी धुरंधर रहे फ्लॉप
सुनील गावस्कार ने कहा, ‘‘हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे. कुछ खिलाड़ियों की उम्र 30 से 40 साल के बीच है जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे.’’ विराट कोहली इस विश्व कप में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी 239 रन बनाए हैं और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है.
दिनेश कार्तिक ने 3 पारियों में बनाए सिर्फ 14 रन
विराट कोहली के अलावा टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ी जैसे- कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिए ये टूर्नामेंट काफी निराशाजनक रहा और इनकी उम्र भी 30 से 40 साल के बीच है. ऐसे में माना जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक का टी20 करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. बताते चलें कि दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप 2022 में 3 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वे इस बहुमूल्य मौके को भुनाने में पूरी तरह से फेल रहे. कार्तिक ने विश्व कप में खेली गई 3 पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इस टी20 विश्व कप में खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम किए.
बुरी तरह से फ्लॉप रहे कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 में सभी 6 मैच खेले. उन्होंने इन 6 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 116 रन बनाए. विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 53 रन रहा, जो उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए थे. 6 में से 2 पारियों में तो रोहित दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. रोहित की खराब बल्लेबाजी की वजह से ही टीम इंडिया को विश्व कप में अच्छी शुरुआत नहीं मिली.