Stuart Broad: इंग्लैंड (England) के तेज गेंजबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG v SA) के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ये कीर्तिमान अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में ब्रॉड ने कीगन पीटरसन का विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 800 विकेट पूरे किए. बताते चलें कि स्टुअर्ट ब्रॉड और उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 151 रनों के छोटे-से स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने 3 विकेट अपने नाम किए.

टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज हैं ब्रॉड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि इसी साल बर्मिंघम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. इसी के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर कुल 36 रन बटोरे थे. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के बावजूद स्टुअर्ट ब्रॉड हर मैच में पुरानी बातों को भूलकर एक नई शुरुआत करते हैं. यही वजह है कि वे दिग्गजों को खेल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1347 विकेट दर्ज हैं. लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जादूई लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम है. वॉर्न के नाम कुल 1001 विकेट हैं. तीसरे स्थान पर भारत के अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 956 विकेट अपने नाम किए हैं. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्रा हैं, उनके नाम 949 विकेट हैं. 

पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, वे अभी तक 948 विकेट चटका चुके हैं और अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ही ग्लेन मैग्रा और अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएंगे. लिस्ट में छठे स्थान पर पाकिस्तान के करिश्माई तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं, उनके नाम 916 विकेट हैं. सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक हैं, उन्होंने 829 विकेट अपने नाम किए हैं. लिस्ट में 8वें स्थान पर अभी-अभी स्टुअर्ट ब्रॉड आए हैं, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल 801 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.