Khelo India University Games का काउंटडाउन शुरू, 25 मई से होगा आयोजन, 4 हजार एथलीट होंगे शामिल
केआईयूजी उत्तर प्रदेश (KIUG UP) में देश भर के विभिन्न संस्थानों से लगभग 4,000 एथलीट शामिल होंगे. 25 मई से खेलों की शुरुआत होगी.
Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस खेल की ऑफिशियल शुरुआत मई को होगा. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और उत्तर प्रदेश सरकार (UPGovt) के खेल और युवा मामले विभाग ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) उत्तर प्रदेश के तीसरे संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की है. इस कार्यक्रम का समापन 3 जून को वाराणसी में होगा. इसके अलावा 24 मई से देश के अलग-अलग राज्यों में अन्य खेलों की शुरुआत की जाएगी.
24 मई से राज्य के कुछ अन्य शहरों में भी होगी शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, नवनीत सहगल ने बताया कि हम खेलो इंडिया अभियान को मिल रहे बढ़ावे से काफी खुश हैं और पूरे देश से उत्तर प्रदेश में आने वाले एथलीट्स का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. घोषणा के मुताबिक, केआईयूजी उत्तर प्रदेश 2023 (KIUG UP) में देश भर के विभिन्न संस्थानों से लगभग 4,000 एथलीट शामिल होंगे.