CWG 2022 Sanket wins Silver: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत का खाता सिल्वर मेडल के साथ खुल गया है. भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने यह पहला मेडल (silver medal) भारत को दिलाने का कारनामा किया. 30 जुलाई शनिवार यानी कि आज इवेंट्स के दूसरे दिन भारत ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग सिल्वर मेडल जीतकर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने पूरे देश का नाम रौशन कर दिया है. तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत जीतने वाले संकेत की यहां तक पहुंचने की जर्नी काफी दर्द भरी रही है. लेकिन देश के लिए मेडल जीतने के बाद अब हर तरफ उनकी चर्चाएं की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर भी लोग संकेत महादेव सरगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. संकेत महादेव सरगर ने पिछले साल दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. आज भी वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. दूसरे प्रयास में संकेत चोटिल हो गए, वर्ना वह भारत को एक बार फिर गोल्ड मेडल दिलाने में सफल हो सकते थे.